Israel Hamas War: इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अचानक हमला किया गया था. जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 240 लोगों को उन्होंनें बंधक बना लिया था. जिसके बाद से दोनों में जंग जारी है. अब जंग के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि हमास ने इजरायल पर अचानक हमला नहीं किया बल्कि वह इसकी प्लानिंग एक साल से कर रहा था. यह जानकारी इजरायल की खुफिया एजेंसी ने वहां के पत्रकारों को बताई है.
बता दें की इजरायल की खुफिया एजेंसी ने पत्रकारों को यह जानकारी अमशात के मुख्यालय में दी है. अमशात इजरायल की वह खुफिया एजेंसी है, जिसे लंबे समय से निष्क्रिय रखा गया था. जानकारी के मुताबिक अमशात की सर्विस पांच साल से बंद है. इस एजेंसी पर युद्ध से संबंधित दस्तावेज और दूसरी सामग्री इकट्ठा करने का आरोप लगा था. इसको बंद करते समय तय किया गया था कि अब इसको युद्ध के समय ही खोला जाएगा. अब 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद से इसे फिर से शुरु किया गया है.
इजरायल पर हमले के दौरान हमास आतंकी पूरी प्लानिंग के तहत इजरायल पहुंचे थे. इन आतंकियों की प्लानिंग में
इजरायल की कुछ खास जगहों के साथ वहां के आम नागरिकों को भी निशाना बनाना शामिल था. आतंकियों ने पहले ही तय कर रखा था कि हमले के बाद जवान पुरुषों को मार दिया जाएगा और महिलाओं व बच्चों को बंधक बनाकर अपने साथ ले जाया जाएगा. उनको यह भी निर्देश मिले हुए थे कि कोई नागरिक अगर परेशान करे तो उसको मार दिया जाए.
बता दे इजरायल पर सात अक्टूबर को हमास आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें वहां के हजारों लोगों की मौत हो गई थी और कुछ को बंधक बना लिया गया था. बदले की आग में इजरायल ने भी उत्तरी गाजा पर लगातार हमले किए जो अब तक जारी है. जिसमें 17000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी दौरान पिछले हफ्ते सात दिन का युद्धविराम भी हुआ था लेकिन हमास के फिर से हमले के कारण यह युद्ध फिर से शुरु हो गया है. जिसका अंत होते नजर नहीं आ रहा है.