'गाजा और लेबनान पर ताबड़तोड़ बमबारी', हमास हमले की पहली बरसी पर इजराइल का 'बदला'
Israel Bombing On Gaza Lebanon: हमास की ओर से पिछले साल 7 अक्तूबर को इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए गए थे. हमले की आज पहली बरसी पर इजराइल ने ताबड़तोड़ गाजा और लेबनान पर बमबारी कर 'जश्न' मनाया. इजराइल की ओर से किए गए हमलों के बाद साउथ बेरूत दहल उठा. उधर, हिजबुल्लाह की ओर से भी इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे गए. हालांकि, अधिकतर रॉकेट्स को इजराइल ने हवा में ही मार गिराया.
Israel Bombing On Gaza Lebanon: इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओऱ से हुए हमलों की पहली बरसी से कुछ घंटे पहले रविवार को लेबनान और गाजा पट्टी में जमकर बमबारी की. इस दौरान इजरायल के रक्षा मंत्री ने घोषणा की कि कट्टर दुश्मन ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले हैं.
इजराइल के हमलों के बाद लेबनान की जमीन से हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के हाइफा शहर पर रॉकेट्स की बारिश की. हालांकि कुछ रॉकेट्स ही हाइफा शहर में गिरे. हिजबुल्लाह की ओर से किए गए रॉकेट्स हमलों में हाइफा शहर में हमास के हमले की बरसी मना रहे कुछ इजराइलियों के घायल होने की खबर है. इजरायली मीडिया ने बताया कि हाइफा और तिबेरियस शहर में रॉकेट हमलों में 10 लोग घायल हुए हैं.
हिजबुल्लाह ने हाइफा में दागीं 'फादी 1' मिसाइलें
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा के दक्षिण में एक सैन्य स्थल को 'फादी 1' मिसाइलों से निशाना बनाया. इससे पहले, इजरायली हवाई हमलों ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों को तबाह कर दिया. कहा जा रहा है कि बदले की आग में जल रहे इजराइल की ओर से लेबनान में की गई ये अब तक की सबसे भयानक बमबारी थी. बड़े-बड़े आग के गोले अंधेरे आसमान को रोशन कर रहे थे और बेरूत में एक के बाद एक धमाके हो रहे थे. इज़रायली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिज़्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय और हथियार भंडारण सुविधाओं से जुड़े ठिकानों पर हमला किया. हमलों में दक्षिणी लेबनान और बेका क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह को भी निशाना बनाया गया.
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर की थी रॉकेट्स की बारिश
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने गाजा से इजरायल पर रॉकेट दागे थे. इज़रायली आंकड़ों के अनुसार, उस दिन हमास के हमलों में 1,200 लोग मारे गए और 250 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इज़रायली हमले में अब तक करीब 42,000 लोगों की जान गई है. वही, रविवार को इजराइली हमलों के खिलाफ फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख यूरोपीय राजधानियों, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में रैलियां कीं. इसके अलावा, जकार्ता से लेकर इस्तांबुल और रबात तक दुनिया भर में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ईरान को लेकर इजराइल के रक्षामंत्री ने क्या कहा?
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने रविवार को कहा कि इजरायल स्वतंत्र रूप से निर्णय लेगा कि ईरान को कैसे जवाब देना है. गैलेंट बुधवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मिलने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सब कुछ सामने है. इज़राइल के पास नज़दीक और दूर के लक्ष्यों को भेदने की क्षमता है, हमने इसे साबित कर दिया है. वहीं, अमेरिका ने कहा है कि वह ईरानी परमाणु स्थलों पर हमलों का समर्थन नहीं करेगा, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले सप्ताह कहा था कि ईरान के तेल संयंत्रों पर इजरायल के हमलों पर चर्चा की जा रही है. इससे पहले, इजरायल ने लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के लिए अमेरिका की ओर से समर्थित युद्ध विराम के प्रयास को ठुकरा दिया.
इज़रायली सेना के ताजा हमलों में लेबनान और गाजा में क्या हुआ?
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य लेबनान के पहाड़ी शहर कायफ़ून में एक इमारत पर इज़रायली हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. मंत्रालय ने बताया कि पास के शहर क़मातिये में हुए हमले में तीन बच्चों समेत छह और लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए.
हमास की ओर से संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, रविवार को गाजा पट्टी में एक मस्जिद और विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 93 अन्य घायल हो गए.
दो सीनियर ईरानी सुरक्षा अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि पिछले सप्ताह बेरूत पर इजरायली हमलों के बाद से ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी का भी कोई पता नहीं चला है. लेबनान में संघर्ष, जो एक वर्ष पहले हमास के साथ एकजुटता में हिजबुल्लाह द्वारा सीमा पार हमलों के साथ शुरू हुआ था, पिछले कुछ सप्ताहों में तेजी से फैल गया है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगभग एक साल की लड़ाई में लेबनान में 2,000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर पिछले दो हफ़्तों में मारे गए हैं. मंत्रालय ने रविवार को बताया कि शनिवार को 25 लोग मारे गए.
बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के निवासी हनान अब्दुल्ला ने कहा कि पिछली रात सभी पिछली रातों में सबसे हिंसक थी. दर्जनों हमले हुए, जिनकी हम गिनती नहीं कर सकते हैं और धमाकों की आवाज़ें बहरा कर देने वाली थीं.