Hafiz Abdul Salam Bhuttavi Death: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्य और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिद सईद के करीबी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाक जेल में मौत हो गई. उसकी मौत की पुष्टि सात महीने बाद हुई है. यूएन की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी हाफिज सईद का डिप्टी था. मुंबई हमलों के आतंकियों को उसने ट्रेनिंग दी थी.
नवंबर 2008 में मुंबई हमलों के बाद हाफिज सईद को अरेस्ट कर लिया गया था. उसकी गैर-मौजूदगी में वह संगठन का कामकाज संभालता था. हाफिज सईद को मई 2002 में भी हिरासत में लिया जा चुका है.
रिपोर्ट के अनुसार, भुट्टावी लश्कर-ए-तैयबा और जमात उद दावा के प्रमुख लोगों में से एक था. वह अपने लोगों को निर्देश देता था संगठन के कामकाज के लिए फतवे जारी करता था. जानकारी के मुताबिक, अपने भाषणों के जरिए उसने 2008 नवंबर में मुंबई आतंकी हमलावरों को तैयार करने में भूमिका निभाई थी.मुबंई आतंकी हमलों में 150 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.
जानकारी के अनुसार, 2002 के मध्य में वह पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा का संगठनात्मक ढांचा स्थापित करने का प्रमुख प्रमुख प्रभारी था. रिपोर्ट के अनुसार, 29 मई 2023 को पंजाब प्रोविन्स के मुरीदके में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.