ग्वाटेमाला में भयानक बस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है. ये जानकारी शहर अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह ग्वाटेमाला के बाहरी इलाके में एक बस दुर्घटना हुई. इसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. शहर के बाहर व्यस्त रूट से बस गुजर रही थी, तब ये हादसा हुआ.
बस पुएंते बेलिस जो कि एक राजमार्ग पुल है, वहां से नीचे गिर गई. ये पुल सड़क और खाई को पार करता है. अग्निशमन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की गई है. इन तस्वीरों में बस आंशिक रूप से पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही है, जिसके चारों ओर पीड़ितों के शव पड़े हैं.
🇬🇹 #INTERNACIONAL || Tragedia en Guatemala. Al menos 40 personas fallecidas y varios heridos tras la caída de un bus a un barranco en Calzada La Paz. Bomberos trabajan en el rescate. #Guatemala #Accidente #BreakingNews pic.twitter.com/on01e9lBPr
— Cinco Radio Oficial (@laredcincoradio) February 10, 2025
मौके पर आपातकालीन सेवाएं तैनात
सोशल मीडिया पर ग्वाटेमाला सिटी के मेयर रिकार्डो क्विनोनेज ने कहा कि हादसे के बाद आपातकालीन सेवाओं को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं ट्रैफ़क पुलिस प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग स्थापित करने पर काम कर रही है.
ग्वाटेमाला में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
वहीं ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने हादसे के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. प्रभावित क्षेत्र में मदद के लिए राष्ट्रपति ने सेना और आपदा एजेंसी को तैनात किया है. अरेवालो ने सोशल मीडिया पर कहा, 'मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं, जिन्हें दिल दहला देने वाली खबर मिली. उनका दर्द मेरा दर्द है.'
La tragedia en el Puente Belice es un dolor nacional que lamento profundamente. Me solidarizo con las familias de las víctimas que hoy amanecen con una noticia desgarradora. Su dolor es mi dolor.
— Bernardo Arévalo (@BArevalodeLeon) February 10, 2025
Como Presidente, he instruido movilizar al personal del Ejército Nacional y a la…