स्पेन के बेनिडॉर्म में एक 29 वर्षीय ब्रिटिश युवक की दुखद मृत्यु ने सभी को झकझोर दिया. युवक अपनी शादी से पहले स्टैग पार्टी के लिए दोस्तों और पिता के साथ बेनिडॉर्म पहुंचा था. बार के मैनेजर गैस्टन लुसियानो ने बताया कि अचानक वह बार स्टूल से पीछे गिरा और उसका सिर जमीन पर लगा.
सीपीआर से भी नहीं बची जान
लुसियानो ने कहा, "मैंने एक अन्य ग्राहक की मदद से सीपीआर देने की कोशिश की. करीब 60 सेकंड तक वह कुछ हद तक प्रतिक्रिया दे रहा था, लेकिन फिर कोई हरकत नहीं हुई. हमने 15 मिनट तक कोशिश की, फिर एम्बुलेंस आई और उन्होंने 45 मिनट तक उसे बचाने का प्रयास किया." उन्होंने आगे बताया, "डॉक्टरों ने एड्रेनालाईन का इंजेक्शन दिया और मशीन से जोड़ा, लेकिन कुछ नहीं हो सका. यह बहुत दुखद था."
24 साल की उम्र में भी आया था हार्ट अटैक
लुसियानो ने बताया कि युवक की मई में शादी होने वाली थी. उसके पिता ने कहा कि पांच साल पहले, 24 साल की उम्र में उसे पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था. हादसे के समय उसके दोस्त स्तब्ध थे और बाद में भावुक होकर रोने लगे. एक पर्यटक, ट्रेसी पिलिंग, ने कहा, "हम वहां से गुजर रहे थे. बाहर पुलिस की गाड़ियां और दो एम्बुलेंस थीं. यह देखकर बहुत दुख हुआ. हमने वहां रुकना ठीक नहीं समझा."
मृतक का एक मासूम बच्चा भी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बेनिडॉर्म फोरम पर लिखा, "यह इतना भयानक था. मैं अब भी उस युवक और उसकी होने वाली पत्नी के बारे में सोच रहा हूं. सुना है कि उसका एक छोटा बेटा भी था. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे." स्पेन की नेशनल पुलिस ने पुष्टि की कि युवक को चिकित्सकीय समस्या हुई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. मौत का सटीक कारण अभी अज्ञात है.
जेसन टेलर का रहस्यमयी मामला
इस हादसे के कुछ दिन बाद ही वेल्श इंजीनियर जेसन टेलर, जो बेनिडॉर्म में स्टैग ट्रिप पर थे, एलिकांटे हवाई अड्डे से लापता हो गए. तीन दिन बाद वह अपने परिवार से मिले, लेकिन उनके लापता होने की कहानी में कई सवाल अनुत्तरित हैं. जेसन की पत्नी मारिया ने कहा, "सब ठीक है. वह घर आ रहा है. बस इतना ही." पुलिस ने बताया कि जेसन स्वस्थ अवस्था में मिले, लेकिन और जानकारी साझा नहीं की.