गूगल ने इन यूट्यूब चैनलों को किया बैन, रूस के साथ मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का आरोप
अभियोग में कहा गया है कि यह कंपनी के यूट्यूब चैनल पर पश्चिम के राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर नफरत फैलाने वाली टिप्पणी की जाती थी.
यूट्यूब ने टेनेट मीडिया चैनल और टेनेट के मालिक लॉरेन चेन द्वारा संचालित चार चैनलों को बंद कर दिया है. दरअसल, अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) ने सुझाव दिया था कि इन चैनलों के संबंध रूसी राज्य मीडिया नेटवर्क के कर्मचारियों से हैं जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, DoJ ने इसी सप्ताह रूसी राज्य मीडिया नेटवर्क RT के दो कर्मचारियों के खिलाफ धन शोधन के मामले दर्ज किए हैं.
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि ये कर्मचारी ऑनलाइन कंटेंट तैयार करने के लिए कथित तौर पर एक अमेरिकी कंपनी को नियुक्त करने की योजना बना रहे थे जो 2024 के राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित कर सकता था.
न्याय विभाग ने क्या कहा
न्याय विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इन दोनों कर्मचारियों ने फर्जी कंपनियों और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर एक अनाम टेनेसी कंपनी को 10 मिलियन डॉलर का भुगतान किया ताकि अमेरिका में राजनीतिक विभाजन को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन वीडियो तैयार किए जा सकें.
हालांकि अभियोग में कंपनी का नाम साफ स्पष्ट नहीं था लेकिन दस्तावेजों में जो डिटेल है वो टेनेट मीडिया से काफी मेल खाती है.
एक साल में अपलोड किए 2000 वीडियो
रिपोर्ट में कहा गया है कि नैशविले स्थित इस कंपनी ने एक साल से भी कम समय में अपने यूट्यूब चैनल पर करीब 2,000 वीडियो अपलोड किये हैं.
अमेरिका में नफरत फैलाने की थी कोशिश
अभियोग में कहा गया है कि यह कंपनी के यूट्यूब चैनल पर पश्चिम के राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर नफरत फैलाने वाली टिप्पणी की जाती थी.
अभियोग के मुताबिक, कंपनी द्वारा भर्ती किए गए तीन सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज को 8.7 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया. इसके अलावा कंपनी के संस्थापकों को भी 7,60,000 डॉलर से अधिक रुपए मिले. न्याय विभाग ने कहा कि चैनलों पर टिप्पणी करने वाले लोगों को पता ही नहीं था कि उन्हें RT द्वारा भुगतान किया जा रहा है.