menu-icon
India Daily

Pakistan News: PTI के  नए प्रेसिडेंट चुने गए गोहर खान, इमरान की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी 

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक ए- इंसाफ- पार्टी (PTI) ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जगह बैरिस्टर गोहर अली खान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना है. पाक चुनाव आयोग के आदेशों के बाद पार्टी के अंदर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Gohar

हाइलाइट्स

  • गौहर ने कहा- इमरान के प्रतिनिधि के रूप में संभालेंगे जिम्मेदारी 
  • इमरान भविष्य में फिर संभाल सकते हैं पार्टी की कमान

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक ए- इंसाफ- पार्टी (PTI) ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जगह बैरिस्टर गौहर अली खान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना है. पाक चुनाव आयोग के आदेशों के बाद पार्टी के अंदर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी. वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी बनाए रखने के लिए मतदान ऑनलाइन ऐप के माध्यम से किया गया. आपको बता दें कि इस पद के लिए इमरान खान ने उन्हें खुद नामांकित किया था.


इन लोगों का भी हुआ निर्वाचन 

चुनाव में गौहर खान के अलावा अन्य अधिकारी भी निर्वाचित हुए हैं. उमर अयूब खान को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुना गया है. वहीं, राशिद पीटीआई पंजाब के अध्यक्ष बने हैं. हलीम शेख सिंध प्रोविंस के पार्टी  के प्रेसिडेंट बने हैं. अली गुमीन गंडापुर को खैबर पख्तूनख्वाह प्रोविंस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. 

इमरान भविष्य में फिर संभाल सकते हैं कमान 

आपको बता दें कि तोशाखाना मामले में फंसे पूर्व पीएम इमरान खान की अयोग्यता भी रद्द हो सकती है. मगर उम्मीद जताई जा रही है कि वह भविष्य में पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से वापसी करेंगे. हालांकि पार्टी के अंदर हुए चुनावों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के फाउंडिंग मेंबर अकबर एस बाबर ने पाक चुनाव आयोग के आदेशों के मुताबिक ही चुनौती देने का फैसला किया है. 

इमरान के प्रतिनिधि के रूप में संभालेंगे जिम्मेदारी 

नए पार्टी अधयक्ष बने गौहर अली खान ने कहा कि वह इमरान के प्रतिनिधि के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. उन्होंने संकट से देश को बाहर निकालने को लेकर प्रतिबद्धता भी जताई. गोहर ने कहा कि वह इस पद को इमरान खान के प्रतिनिधि के तौर पर संभालते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी स्थिति से लड़ने को तैयार है.