German President Frank Walter Steinmeier: जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर का विमान बुधवार को कतर पहुंचा. विमान से उतरने के लिए उन्हें आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा. वायरल विडियो में जर्मनी के राष्ट्रपति हवाई जहाज की गेट पर हाथ पर हाथ धरे खड़े दिख रहे हैं. उनके स्वागत के लिए विमान की सीढ़ियों पर कारपेट बिछी थी. लेकिन इस कार्पेट पर पैर रखने के लिए आखिर जर्मन राष्ट्रपति को आधे घंटे का इंतजार क्यों करना पड़ा आइए जानते हैं.
इजरायल और हमास के बीच मचे घमासान को लेकर जर्मन राष्ट्रपति कतर पहुंचे थे. मिडिल ईस्ट में आए भूचाल को शांत करने के लिए वो कतर गए लेकिन वहां पहुंचकर भी उन्हें विमान से उतरने के लिए आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा. सोशल मीडिया पर विमान में उनके इंतजार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. विदेशी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है.
German President Frank-Walter Steinmeier was left waiting 30 minutes at tarmac of Qatar airport.
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) November 30, 2023
No Qatari official showed up to pick him up from the airport. pic.twitter.com/hIVv3KUuP3
जर्मन मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर अपने प्लेन से बुधवार को दोहा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्हें रिसीव करने के कतर के मंत्री आने वाले थे. लेकिन जब जर्मन राष्ट्रपति का विमान दोहा एयरपोर्ट पहुंचा तो कतर के मंत्री आए ही नहीं थे. आधे घंटे के इंतजार के बाद कतर के विदेश राज्य मंत्री सुल्तान अल-मुराचाई ने उनका स्वागत किया. हालांकि, राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात के लिए समय पर पहुंच गए थे.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आईं. जर्मन न्यूज पेपर में खबरें छपी की राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर का विमान 30 पहले ही दोहा एयरपोर्ट पहुंच गया था इसलिए उन्हें वहां पर इंतजार करना पड़ा. कतर के मंत्री अपने समय से एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पहुंच गए थे.