menu-icon
India Daily

फ्लाइट में महिला यात्रियों के सामने ही मास्टरबेट करने लगा शख्स, हुआ गिरफ्तार

ड्रेसडेन फेडरल पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध ने स्वीकार किया कि वह उड़ान में दो महिलाओं की मौजूदगी में "सक्रिय" था. हालांकि, उसने दावा किया कि उसे अपनी गलती का अहसास नहीं था, क्योंकि "उसने अपने जननांगों को उजागर नहीं किया था."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
German passenger arrested for masturbation in Swiss Air flight

जर्मनी के ड्रेसडेन में एक 33 वर्षीय जर्मन यात्री को स्विस एयर की उड़ान में अन्य यात्रियों के सामने कथित तौर पर हस्तमैथुन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. स्विस-जर्मन समाचार वेबसाइट 'ब्लिक' की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से ड्रेसडेन जाने वाली उड़ान LX918 में सुबह 7:40 बजे हुई. इस घटना ने विमान में मौजूद यात्रियों को हैरान कर दिया.

क्या था पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, एक हैरान यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट से संपर्क कर अपनी सीट बदलने की गुहार लगाई. ड्रेसडेन फेडरल पुलिस के बयान के अनुसार, क्रू मेंबर्स ने कई बार चेतावनी देने के बाद आखिरकार उस व्यक्ति ने "अपना हाथ अपनी पैंट से हटाया". एयरलाइन ने 'ब्लिक' को बताया, "एक यात्री ने उड़ान के दौरान अंतरंग हरकतें कीं, जिसके बाद क्रू ने उसे चेतावनी दी." विमान के उतरने के बाद यात्री को संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.

संदिग्ध का बयान
ड्रेसडेन फेडरल पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध ने स्वीकार किया कि वह उड़ान में दो महिलाओं की मौजूदगी में "सक्रिय" था. हालांकि, उसने दावा किया कि उसे अपनी गलती का अहसास नहीं था, क्योंकि "उसने अपने जननांगों को उजागर नहीं किया था." इसके बावजूद, उसके खिलाफ "सार्वजनिक उपद्रव फैलाने" के आरोप में जांच शुरू कर दी गई है.

2024 में भारतीय यात्री की घटना
पिछले साल अक्टूबर में अमेरिकी अधिकारियों ने एक भारतीय यात्री को उड़ान में हस्तमैथुन के लिए गिरफ्तार किया था. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, 39 वर्षीय कृष्ण कुणपुलि ने 24 अक्टूबर, 2024 को "विमान में अश्लील, अभद्र या आपत्तिजनक कृत्य करने" के एक आरोप में दोष स्वीकार किया. उसे दो साल की परिवीक्षा और 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. विभाग ने बताया, "कुणपुलि ने अबू धाबी से बोस्टन जाने वाली उड़ान में एक महिला यात्री की ओर अनचाहे यौन प्रस्ताव रखे, उसके बाल छुए और उसकी अनुमति के बिना तस्वीरें लीं. क्रू मेंबर के हस्तक्षेप के बाद वह अपनी सीट पर लौटा." उसे महिला से संपर्क न करने और उसकी तस्वीरें हटाने का भी आदेश दिया गया.