जॉर्ज सोरोस को मिला US का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब भारत में भी उठी आलोचनाओं की लहर!
जॉर्ज सोरोस न केवल अमेरिका में बल्कि भारत में भी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें "बूढ़ा, अमीर और खतरनाक" कहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार (5 जनवरी) को जॉर्ज सोरोस और 18 अन्य लोगों को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, 'मेडल ऑफ फ्रीडम' से सम्मानित किया. इस निर्णय के बाद राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के बीच भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ, जिससे एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और जे.डी. वेंस जैसी हस्तियों ने टिप्पणी की. जॉर्ज सोरोस न केवल अमेरिका में, बल्कि भारत में भी एक विवादित व्यक्ति माने जाते हैं. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें "पुराना, अमीर और खतरनाक" कहा था.
दरअसल, जॉर्ज सोरोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक रहे हैं और उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं. इसके अलावा, सोरोस पर "कश्मीर को स्वतंत्रता का अधिकार देने" के विचार का समर्थन करने का भी आरोप है, जो उनके संगठन 'ओपन सोसाइटी फाउंडेशन' के माध्यम से किया गया था. सोरोस ने 2023 के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भारतीय व्यवसायी गौतम अडानी के साथ मोदी सरकार के गठजोड़ पर भी आलोचना की थी, जिसके बाद भारतीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोरोस पर आरोप लगाया था कि वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.
अडानी ग्रुप और सोरोस के बीच क्या है विवाद
2023 में, हिन्डनबर्ग रिपोर्ट के बाद जॉर्ज सोरोस ने अडानी ग्रुप के खिलाफ बयान दिया था, जिससे यह अटकलें लगाई गईं कि सोरोस ने इस रिपोर्ट के जरिए अडानी के खिलाफ दावे को बल देने का प्रयास किया. अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि सोरोस उनके ग्रुप का वित्तीय समर्थक नहीं है.
कांग्रेस और सोरोस पर आरोप
दिसंबर 2024 में संसद में चर्चा के दौरान, बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया. इसके साथ ही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी 'डीप-स्टेट' के साथ सोरोस के गठजोड़ में हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या सोरोस ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए धन दिया था.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर काम कर रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्टरों पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों की जगह सोरोस की तस्वीरें लगाकर आलोचना की. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर डॉ. अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और पूछा, "क्या डॉ. अंबेडकर के खिलाफ इस अपमान का विरोध करना बीजेपी के लिए मजाक बन गया है?"