Pakistan News: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने आम चुनाव की तारीखों का लान कर दिया है. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की जानकारी दी है कि पाकिस्तान में अगले साल 11 फरवरी को चुनाव होगा.
इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि 29 जनवरी 2024 तक निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण पूरा कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया था.
पाकिस्तान इस समय आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों ने चुनाव की देरी को लेकर चिंता जताई है. विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान में कोई भी राजनीतिक दल चुनावी मोड में नजर नहीं आ रहा है. सर्दी चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने का काम कर सकती है.
आपको बता दें पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार देश में 7 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जानी थी लेकिन पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मार्च और अप्रैल में देश भर में आयोजित नई जनगणना के आधार पर परिसीमन प्रक्रिया को पूरी करने का फैसला किया. जिसकी वजह से चुनाव में देरी हो रही है.
बीते साल अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था. उसके बाद से पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. आर्थिक संकट के साथ देश राजनीतिक संकट से भी जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 'ऐसे ही होते रहेंगे हमले.. , हमारी जमीनें दशकों से उनके कब्जे में' हमास नेता की इजरायल को धमकी