menu-icon
India Daily

गाजा में इजरायल नहीं खत्म करेगा खूनी खेल! फिर फेल हो गई सीजफायर डील

इजरायल और हमास के बीच सीज फायर डील पर सहमति बन नहीं रही. दुनिया के दिग्गज देश, इस डील को लेकर सहमत होते नजर नहीं आ रहे हैं. काहिरा में हुई बैठक में मध्यस्थों की लाख कशिशों के बाद भी हमास और इजरायल में सीज फायर को लेकर समझौता नहीं हो पा रहा है. इजरायल, हमले रोकने के लिए तैयार नहीं है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि युद्ध के गुनहगार नहीं बख्शे जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hamas War
Courtesy: India Daily

इजरायल और हमास के बीच महीनों से चली आ रही जंग, थमने वाली नहीं है. दोनों पक्ष, हजारों लोगों के कत्ल-ए-आम के बाद भी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं. मिस्र की राजधानी काहिरा में रविवार को इजरायल और हमास के प्रतिनिधियों के बीच समझौता नहीं बन पाया. दोनों पक्ष, किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. मध्यस्थों के तैयार किए गए समझौते, उन्हें रास नहीं आ रहे हैं. 

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि बातचीत सकारात्मक नहीं लेकिन सहमति नहीं बन पा रही है. अमेरिका दोनों पक्षों में सहमति बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है. दोनों पक्ष, एक लागू होने लायक समझौता कराने की कोशिश में जुटे हैं. यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में आगे बढ़ सकती है. जिन मुद्दों पर हमास और इजरायल के बीच असहमति है, उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी. 

महीनों की झड़प लेकिन सीज फायर नहीं!

7 अक्टूबर 2023 से ही इजरायल और हमास के बीच खूनी झड़प चल रही है. काहिरा की इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं बन पाया है. महीनों से चल रही वार्ता खत्म हो चुकी लेकिन इजरायल और हमास किसी भी समझौते पर नहीं पहुंच पाए. 

फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में इजरायली सेना गरज रही है. मिस्र और गाजा की दक्षिणी सीमा पर 14.5 किलोमीटर लंबी इस जमीन पर इजरायल काबिज है. हमास चाहता है कि ये क्षेत्र खाली हो जाए. मिस्र खुद भी चाहता है कि इस सीमा से इजरायली सेना वापस जाए.

किन बातों पर सहमति की है उम्मीद?

- फिलाडेल्पिया कॉरिडोर और नेत्जारिम कॉरिडोर पर इजरायली सेना की मौजूदगी है. इसके कई विकल्प सुझाए गए लेकिन इजरायल तैयार नहीं हुआ. कुछ रास्ते, गाजा पट्टी से बीच होकर गुजरते हैं लेकिन उन रास्तों पर जाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. 

- इजरायल ने कई फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करने का मुद्दा उठाया है. उन्हें गाजा से बाहर निकालने की भी इजरायल ने मांग उठाई है. 

- इजायल, अमेरिका और मिस्र के प्रतिनिधि समझौते के लिए तैयार नहीं हो पा रहे हैं. कतर और मिस्र ने शनिवार को हमास को प्रस्ताव के बारे में बताया. इजरायल ने भी अपना पक्ष रखा.  

- हमास ने कहा कि इजरायल ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए तैयार नहीं है.

- हमास ने युद्धविराम शुरू होने पर घनी आबादी वाले इलाकों से लौटने की मांग उठाई थी.

क्या चाहता है हमास?

हमास के अधिकारी ओसामा हमदान ने अल-अक्सा टीवी से बातचीत में कहा है कि हम 2 जुलाई को जिस बात पर सहमत हुए थे, उससे पीछे नहीं हटेंगे. नई शर्तों पर समझौता नहीं करेंगे. इस डील में हमास भी कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. हमास ने गाजा युद्ध को खत्म करने के मकसद से समझौते से पहले चरण के समझौते के लिए भी तैयार नहीं है.

इजरायली बंधकों को रिहा करने के मुद्दे पर हमास भी तैयार हो गया था लेकिन दोनों पक्षों में कुछ शर्तों को लेकर असहमति हुई तो दोबारा ये डील लंबी खिंच गई. सीनियर अधिकारी इज्जत अल-रेशिक ने रॉयटर्स के साथ बातचीत में कहा है कि हमास प्रतिनिधिमंडल, रविवार को काहिरा छोड़कर बाहर चला गया. हमास की मांग है कि हमें, स्थाई युद्धविराम चाहिए और गाजा से इजरायली सेना की पूरी पल्टन वापस होनी चाहिए.