menu-icon
India Daily

मलेशिया पाइपलाइन ब्लास्ट की जद में आए कई घर, भयानक आग में 100 से ज्यादा लोग घायल, वीडियो में देखें भयानक मंजर

मलेशिया के पुट्रा हाइट्स के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां गैस पाइपलाइन में भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना के चलते कई घरों में आग लग गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Gas pipeline explosion in Malaysia
Courtesy: x

Gas pipeline explosion in Malaysia: मलेशिया के पुट्रा हाइट्स के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां गैस पाइपलाइन में भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना के चलते कई घरों में आग लग गई और लपटें तेजी से फैलती चली गईं, हादसे में 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

हादसा कुआलालंपुर से कुछ दूरी पर स्थित पुट्रा हाइट्स में एक पेट्रोल स्टेशन के पास हुआ, जहां आग की लपटें कई घंटों तक आसमान में दिखाई देती रहीं.  यह घटना उस समय हुई जब देश की मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी ईद के दूसरे दिन के जश्न में डूबी थी, जो एक सार्वजनिक अवकाश का दिन था. 

पेट्रोनास की पाइपलाइन में सुबह लगी आग

मलेशिया की प्रमुख तेल और गैस कंपनी पेट्रोनास ने बताया कि यह आग सुबह 8:10 बजे उनकी पाइपलाइन में शुरू हुई. कंपनी ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए प्रभावित हिस्से को मुख्य लाइन से अलग कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि वाल्व बंद होने के बाद आग पर काबू पा लिया जाएगा. सेलंगोर अग्निशमन सेवा ने ‘स्टार’ अखबार को जानकारी दी कि दोपहर तक आग की लपटों को काफी हद तक कम कर लिया था. 

49 घर क्षतिग्रस्त, 63 लोग अस्पताल में भर्ती

सेलंगोर के डिप्टी पुलिस प्रमुख मोहम्मद ज़ैनी अबू हसन ने 'बरनामा समाचार एजेंसी' को बताया कि इस हादसे में 49 घरों को नुकसान पहुंचा और कुल 112 लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से 63 लोगों को जलने, सांस लेने में तकलीफ और अन्य चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेलंगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शारी ने सुरक्षा के लिए आस-पास के घरों को खाली कराने का आदेश दिया और प्रभावित लोगों के लिए स्थानीय मस्जिदों में अस्थायी ठहरने की व्यवस्था की पुष्टि की.