France New PM: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने 34 साल के रक्षा मंत्री ग्रेबियल अटल को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. सोमवार को एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे के बाद अटल को प्रधानमंत्री बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, अटल फ्रांस के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बने हैं. इतना ही नहीं, वह फ्रांस के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री भी हैं.
फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक मैक्रों यूरोपीय संसद के चुनावों से पहले अपने दूसरे जनादेश में नई जान डालना चाहते हैं. इसके चलते एलिजाबेथ बोर्न को हटाकर नए पीएम को मौका दिया गया है.इमैनुअल मैक्रों के इस निर्णय को चुनावी चाल के तौर पर देखा जा रहा है. यह कदम इसलिए और भी अहम हो जाता है जब इस साल होने वाले यूरोपीय संघ के चुनावों से पहले वे अपनी टीम में बड़े फेरबदल कर रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने इमिग्रेशन मसले पर तनाव बढ़ने के कारण इस्तीफा दे दिया था. इसे मैक्रों ने स्वीकार कर लिया. वे मई 2022 में फ्रांस की प्रधानमंत्री का पद संभाला था. वह लगभग दो साल तक इस पद पर रहीं. वे इस पद पर पहुंचने वाली फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं. इससे पहले एडिथ क्रेसन फ्रांस के प्रधानमंत्री पर रह चुकी हैं.