menu-icon
India Daily

फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्रंप को मिलाया फोन, यूक्रेन मुद्दे पर हुई अहम बातचीत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन संकट को लेकर एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल की. यूरोपीय आपातकालीन बैठक से पहले, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर चर्चा की. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Emmanuel Macron
Courtesy: X

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन संकट को लेकर एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल की. यूरोपीय आपातकालीन बैठक से पहले, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर चर्चा की. यह बातचीत यूरोप में बढ़ते तनाव और अमेरिकी कूटनीतिक रणनीति को लेकर की गई थी.

राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय ने इस बातचीत के संबंध में अधिक जानकारी साझा नहीं की. हालांकि, यह स्पष्ट है कि यूक्रेन पर अमेरिकी नीति और रूस के साथ संभावित संबंध सुधार को लेकर यह चर्चा महत्वपूर्ण थी.

एलिसी पैलेस में यूरोपीय नेताओं की बैठक

मैक्रों ने यूरोपीय संघ के प्रमुख देशों और ब्रिटेन के नेताओं को 'एलिसी पैलेस' में आमंत्रित किया. बैठक का उद्देश्य यूक्रेन पर अमेरिकी कूटनीतिक रुख पर चर्चा करना और यूरोप की सामूहिक प्रतिक्रिया तय करना था.

ट्रंप प्रशासन की यूरोप यात्रा के बाद बढ़ी कयासबाज़ी

पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने पहली बार यूरोप की यात्रा की थी. इस यात्रा के बाद यह अटकलें तेज हो गई थीं कि अमेरिका रूस के साथ अपने संबंधों में सुधार करने के लिए तैयार है.

यूरोप की कूटनीतिक चुनौती

अमेरिकी रुख के मद्देनजर यूरोपीय नेताओं के सामने यह चुनौती है कि वे यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा करते हुए रूस और अमेरिका के साथ संतुलित संबंध कैसे बनाए रखें. यूक्रेन संकट को लेकर यूरोप और अमेरिका के बीच समन्वय बेहद महत्वपूर्ण है। मैक्रों की पहल से यह स्पष्ट है कि यूरोप अपने कूटनीतिक हितों की रक्षा के लिए एकजुट रणनीति अपनाना चाहता है.