menu-icon
India Daily

न्यू ईयर पर सीरिया में फ्रांस की सेना ने बरसाए बम के गोले, तबाह हुआ ISIS के कब्जे वाला इलाका; Video

French forces bomb ISIS areas in Syria: फ्रांसीसी सेना ने मंगलवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बमबारी की, जो बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद पश्चिम एशियाई देश में इस तरह का पहला हमला था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
French forces bomb ISIS areas in Syria Watch Video Happy New Year 1 January 2025
Courtesy: Social Media

French forces bomb ISIS areas in Syria: सीरिया में 31 दिसंबर को फ्रांसीसी सेना ने ISIS (इस्लामिक स्टेट) के ठिकानों पर बमबारी की.असद सरकार के पतन के बाद सीरिया पर हुआ यह पहला बड़ा हमला है. फ्रांसीसी सेना ने ISIS के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है. 

फ्रांसीसी रक्षा मंत्री, सेबेस्टियन लेकोर्नु ने ट्विटर पर इस हमले की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, "हमारी सेना लेवेंट में आतंकवाद से लड़ाई में लगी हुई है." उन्होंने बताया कि रविवार को फ्रांसीसी वायुसेना ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे.

Video में देखें फ्रांस ने कैसे मचाई तबाही

फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय ने एएफपी से बातचीत में बताया कि फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमानों और अमेरिकी निर्मित रीपर ड्रोन ने सीरिया के मध्य क्षेत्र में दो ISIS सैन्य ठिकानों पर कुल सात बम गिराए.

फ्रांस 2014 से इराक और 2015 से सीरिया में ISIS के खिलाफ गठबंधन "इनहेरेंट रिजॉल्व" का हिस्सा है. यह गठबंधन ISIS के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रहा है. हालाँकि, सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का पतन होने के बाद यह पहली बार है, जब फ्रांसीसी सेना ने ISIS के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की है.

सीरिया में असद सरकार के खिलाफ विद्रोह के बाद, हिंसा और संघर्ष की स्थिति लगातार बनी रही. हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने सीरिया के इदलिब क्षेत्र में ISIS के जिहादी समूहों के खिलाफ लंबा संघर्ष किया है. ISIS को 2019 में सीरिया में क्षेत्रीय हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब भी यह समूह आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय है.

सीरिया के डि-फैक्टो नेता अहमद अल-शारा ने पूर्व विद्रोहियों को उच्च रैंक वाले सेना पदों पर नियुक्त किया है. इनमें से कई लड़ाके विदेशी हैं. शारा के जनरल कमांड ने रविवार को टेलीग्राम पर एक आदेश जारी किया, जिसमें 49 लोगों को कमांडर नियुक्त करने की घोषणा की गई, जो असद सरकार के पतन के बाद पहली बार हुआ है.