menu-icon
India Daily

France Crime News: 70 साल के पति ने ड्रग्स देकर 83 लोगों से कराया पत्नी का रेप, रौंगटे खड़े करने वाली कहानी

France Crime News: आरोपी की बेटी ने अपनी एक किताब में पिता की करतूतों के बारे में खुलकर लिखा है. जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले 10 साल से अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करा रहा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
France Crime News, paris News, World News

France Crime News: जिस उम्र में पत्नी को सबसे ज्यादा पति की जरूरत होती है, उसी उम्र में पति धोखेबाज निकल जाए तो क्या ही कहेंगे आप? फ्रांस से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे.

यहां 70 साल के एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी को बेहोश करके उसका अजनबियों से रेप कराता था. ये सिलसिल महज कुछ दिनों से नहीं बल्कि करीब 10 वर्षों से जारी था. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपी बुजुर्ग को एक मॉल में लड़कियों की स्कर्ट का अश्लील वीडियो बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी पत्नी का 83 लोगों से रेप कराया था.

जानिए कैसे पकड़ा गया आरोपी

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार ये मामला फ्रांस के पेरिस का है. यहां पुलिस ने साल 2020 में 70 साल के डॉमिनिक पी. को गिरफ्तार किया था. आरोपी कारपेंट्रास के एक सुपरमार्केट में लड़कियों की स्कर्ट की वीडियो बना रहा था. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने जब आरोपी के फोन, कैमरे और घर में रखे कुछ डिवाइज की छानबीन की तो उनके होश उड़ गए. आरोपी के पास से कई ऐसे फोटो और वीडियो मिले, जिन्होंने आगे की जांच के लिए पुलिस को मजबूर कर दिया.

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुलाता था लोग

रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉमिनिक पी. 'विद आउट हर नोइंग' नाम के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता था. इसके बाद वो 25 से 72 साल के लोगों को अपने घर आने के लिए इनवाइट करता था. इसके बाद उन लोगों से अपनी पत्नी का रेप कराता था. रेप कराते समय आरोपी अपनी पत्नी को टेमेस्टा नाम की एक नशीली दवा खिला देता था, ताकि वो जाग न पाए. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी ये काम साल 2011 से 2020 तक करता रहा. 

अजनबियों को ऐसे पत्नी के बेडरूम में भेजता था

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि दवाई खिलाने के बाद आरोपी अजनबियों को पत्नी के बेडरूम में भेज देता था. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखता था कि किसी भी हाल में उसकी पत्नी जाग न जाए. इसके लिए आरोपी बलात्कारियों से कहता था कि आप अपनी कार को उसके घर से दूर पार्क करें. अपने कपड़ों को किचिन में उतारें. पत्नी के पास जाने से पहले आरोपी बलात्कारियों के हाथ हीटर से गर्म कराता था. साथ ही लोगों से कहता था कि संबंध बनाते समय वे कंडोम न पहनें. 

बेटी ने एक किताब में लिखी बाप की करतूत

आरोपी की बेटी ने प्रकाशित एक किताब में अपने पिता के अपराधों के बारे में खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि साठ साल की पीड़ित महिला चार प्रकार के यौन रोगों और स्त्री रोग से पीड़ित है. खुलासा हुआ है कि आरोपी पत्नी के साथ हो रहे रेप को कैमरों से शूट भी करता था. बलात्कारियों में सिविल सर्वेंट, एम्बुलेंस कर्मी, सैनिक, जेल गार्ड, नर्स, ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं. आरोपी के पास से मिले एक वीडियो में दिखाया गया है कि महिला के रेप के दौरान एक आरोपी ने फायरमैन की वर्दी पहनी थी.

आरोपी ने एक लड़की की रेप के बाद की थी हत्या

स्थानीय पुलिस ने जब आरोपी फायरमैन के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उसके कंप्यूटर में बच्चों के यौन शोषण की 728 तस्वीरें थीं. 60 साल की पत्नी से रेप कराने के आरोपी डॉमिनिक पर 23 साल की सोफी नरमे से रेप और फिर उसकी हत्या का भी आरोप है. सोफी साल 1991 में पेरिस में मृत पाई गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी के खिलाफ और भी गंभीर साक्ष्य मिले हैं. कहा जाता है कि आरोपी ने अपनी सबसे बड़ी बेटी को अंडरगार्मेंट में बेहोश किया था. साथ ही परिवार के अन्य लोगों ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. 

परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

70 साल के डॉमिनिक के पोते-पोतियों का आरोप है कि वे उनके साथ डॉक्टर के रूप में खेलता था. खेल-खेल में उनके कपड़े उतरवाता था. वहीं डोनिमिक ने हिडन कैमरों से अपनी बहुओं के नहाते समय के न्यूड फोटो भी लिए थे. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ केस चलाया जा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी के साथ-साथ कई लोगों को इस मामले में कठोर सजा हो सकती है.