France Boat Capsize: इंग्लिश चैनल में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 12 लोगों की मौत, ब्रिटेन जा रही थी बोट

France Boat Capsize: फ्रांस के तट पर इंग्लिश चैनल पार करने के दौरान यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. नाव के पलटने से उस पर सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 55 यात्रियों को बचा लिया गया. हादसे के शिकार लोगों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं. इनमें से कुछ प्रेग्नेंट भी थीं. ऑपरेशन में बचाए गए कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

AP Photo
India Daily Live

France Boat Capsize: नॉर्थ फ्रांस से ब्रिटेन पहुंचने के लिए प्रवासियों को ले जा रही एक नाव इंग्लिश चैनल में पलट गई, जिससे महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. 
जहाज़ पर करीब 70 लोग सवार थे. पीड़ितों में एक गर्भवती महिला और ज़्यादातर महिलाएं शामिल थीं, जिनकी उम्र 18 साल से कम थी. हादसे के बाद इमरजेंसी टीम ने करीब 55 लोगों का रेस्क्यू कर लिया. 

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक,  ऑपरेशन में बचाए गए लोगों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. लापता लोगों को खोजने और बचाव अभियान में सहायता के लिए तीन हेलीकॉप्टर, दो मछली पकड़ने वाली नावें और दो नावें तैनात की गईं थीं.

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, बोलोग्ने-सुर-मेर के पास ले पोर्टेल के मेयर ओलिवियर बारबरिन ने कहा कि दुर्भाग्यवश, नाव का निचला हिस्सा फट गया और जहाज हादसे की शिकार हो गई. उन्होंने कहा कि अगर जहाज पर सवार लोगों को तैरना नहीं आता, तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी. 

इरीट्रिया मूल के रहने वाले थे अधिकतर मृतक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में अधिकतर मूल रूप से इरीट्रिया के रहने वाले थे. लेकिन इस बारे में पुष्टि की कोशिश जारी है. नाव पलटने की ये ताजा घटना इंग्लिश चैनल में हुई ऐसी ही घटनाओं की सूची में शामिल हो गई है, जहां प्रवासी ब्रिटेन पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन डूबकर मर जाते हैं. हालांकि, ये ताजा दुर्घटना इस साल की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है.

सीएनएन के अनुसार, ये समुद्री क्षेत्र दुनिया के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक है, जहां से प्रतिदिन 600 से अधिक व्यापारी जहाज गुजरते हैं और मौसम की स्थिति अक्सर कठिन होती है, इसलिए ये विशेष रूप से खतरनाक क्षेत्र है, भले ही समुद्र शांत लगता हो. इससे पहले 12 जुलाई को फ्रांस से ब्रिटेन जाने के लिए इंग्लिश चैनल पार करने का प्रयास करते समय 4 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, चारों लोग एक नाव में सवार थे. उनकी नाव बोलोग्रे सुर मेर तट के पास पलट गई थी.

क्या है इंग्लिश चैनल?

दरअसल, इंग्लिश चैनल एक वाटरवे है, जहां छोटी नावों से यात्रा करना खतरनाक माना जाता है. हालांकि, इसके बावजूद अधिकतर लोग छोटी नावों के जरिए ही यात्रा करते हैं और कभी-कभी नाव हादसे की शिकार हो जाती है. 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को हुई इस हादसे के बाद 2024 में इंग्लैंड जाने की कोशिश में मरने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. फ्रांस के अधिकारियों ने इन मौतों के लिए मानव तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है, जो किसी भी तरह के नाव में प्रवासियों को बैठाकर उन्हें इंग्लिश चैनल पार कराते हैं.