Bill Clinton Hospitalized: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्टाफ ने बताया कारण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एक बार फिर अपने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब क्लिंटन को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इससे पहले भी उन्हें कई कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Bill Clinton Hospitalized: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि क्लिंटन की हालत ठीक नहीं है. उन्हें सोमवार दोपहर को वाशिंगटन के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में बुखार के कारण भर्ती कराया गया. उनके प्रवक्ता एंजेल उरेना ने सोशल मीडिया मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए कहा कि 78 वर्षीय क्लिंटन को परीक्षण और निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्लिंटन अच्छे मूड में हैं और अस्पताल में उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सहायता मिल रही है. उन्होंने CNN को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति क्रिसमस तक घर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं.
दो बार संभाली अमेरिका की सत्ता
बिल क्लिंटन ने दो बार अमेरिका की सत्ता संभाली है. पहली बार 1993 में उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के रुप में चुना गया था. जिसके बाद उन्होंने लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर 2001 तक दो कार्यकाल पूरे किए. इस साल हुए अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में भी उन्होंने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में भाषण देकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए प्रचार किया. हालांकि नतीजा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में रहा और डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए. 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं
क्लिंटन को काफी समय पहले से ही स्वास्थ्य समस्याएं रही हैं. लगातार उन्हें किसी ना किसी समस्या के कारण अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. 2004 में उनकी चौगुनी बाईपास सर्जरी हुई थी. जिसके बाद 2005 में आंशिक रूप से ढह चुके फेफड़े की सर्जरी की गई. इतना ही नहीं 2010 में कोरोनरी धमनी में दो स्टेंट लगाए गए थे. जिसके उन्होंने अपने लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किया.
क्लिंटन छह दिन से अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्लिंटन यहां के बाद से शाकाहारी भोजन की ओर शिफ्ट हो गए थे. जिसके कारण उनका वजन थोड़ा कंट्रोल हुआ और स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ. 2021 में यूरिन संक्रमण के कारण रक्त प्रवाह में संक्रमण की समस्या सामने आई थी. जिसके कारण उन्हें गहन देखभाल इकाई में भर्ती किया गया था, लेकिन गहन चिकित्सा की आवश्यकता नहीं पड़ी. इस समस्या के लिए क्लिंटन छह दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. जिसके बाद अब 78 वर्षीय क्लिंटन का स्वास्थ्य मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है. उनके प्रवक्ता और परिवार ने उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.