menu-icon
India Daily

भारत का एग्जिट पोल और पश्चिमी मीडिया पर बरस गए नार्वे के पूर्व मंत्री, खूब सुनाई खरी खोटी

Former Norwegian minister slammed Western media: नार्वे के पूर्व मंत्री ने भारत और मोदी विरोधी नैरेटिव चलाने के लिए पश्चिमी मीडिया की आलोचना करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Erik Solheim
Courtesy: Social Media

Former Norwegian minister slammed Western media: 1 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण समाप्त हुआ. मतदान खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. एग्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी की जीत रही है. कुछ एजेंसियों के सर्वे में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें पाने का अनुमान लगाया गया. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद नार्वे के पूर्व विदेश मंत्री एरिक सोलहेम ने पश्चिमी मीडिया को खूब खरी खोटी सुनाई.

एरिक सोलहेम ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद कहा कि वेस्टर्न मीडिया ने भारत और मोदी के बारे में बहुत निगेटिव कवरेज की. अब उन्हें अपने इस नैरेटिव पर पुनर्विचार करना चाहिए.   

एग्जित पोल में NDA को बहुमत

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को 361 से 401, इंडिया गठबंधन को 131 से 166 और अन्य को 8 से 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152 से 182 और अदर को 4 से 12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

पश्चिमी मीडिया को करना चाहिए पुनर्विचार 

एरिक सोलहेम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- एग्जिट पोल प्रधानमंत्री मोदी की 4 जून को नतीजे आने पर बड़ी ज बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अगर पोल सही हैं, तो सरकार में दस साल के बाद यह लगभग अभूतपूर्व विश्वास मत है. शायद अब समय आ गया है कि वेस्टर्न मीडिया जो भारत और मोदी के बारे में नैरेटिव के तहत नकारात्मक कवरेज कर रहा है उस पर उसे पुनर्विचार करना चाहिए.   

विदेश मंत्री ने पश्चिमी मीडिया पर उठाए थे सवाल

पश्चिमी मीडिया समय-समय पर भारत और मोदी विरोधी कवरेज करता रहता है. विदेशी मीडिया की कवरेज को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए सवाल उठाए थे. विदेश मंत्री ने कहा था कि वेस्टर्न मीडिया खुद को भारत के राजनीतिक खिलाड़ी मानते हैं इसलिए वो भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं.