Former Norwegian minister slammed Western media: 1 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण समाप्त हुआ. मतदान खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. एग्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी की जीत रही है. कुछ एजेंसियों के सर्वे में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें पाने का अनुमान लगाया गया. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद नार्वे के पूर्व विदेश मंत्री एरिक सोलहेम ने पश्चिमी मीडिया को खूब खरी खोटी सुनाई.
एरिक सोलहेम ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद कहा कि वेस्टर्न मीडिया ने भारत और मोदी के बारे में बहुत निगेटिव कवरेज की. अब उन्हें अपने इस नैरेटिव पर पुनर्विचार करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को 361 से 401, इंडिया गठबंधन को 131 से 166 और अन्य को 8 से 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152 से 182 और अदर को 4 से 12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
Exit polls in India 🇮🇳 predict big win for Prime Minister Modi when results are published June 4th.
— Erik Solheim (@ErikSolheim) June 1, 2024
If the polls are accurate, its a near unprecedented vote of confidence after ten years in government.
May be time for Western media to rethink their constant negative coverage of… pic.twitter.com/O9gO1QfYIW
एरिक सोलहेम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- एग्जिट पोल प्रधानमंत्री मोदी की 4 जून को नतीजे आने पर बड़ी ज बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अगर पोल सही हैं, तो सरकार में दस साल के बाद यह लगभग अभूतपूर्व विश्वास मत है. शायद अब समय आ गया है कि वेस्टर्न मीडिया जो भारत और मोदी के बारे में नैरेटिव के तहत नकारात्मक कवरेज कर रहा है उस पर उसे पुनर्विचार करना चाहिए.
पश्चिमी मीडिया समय-समय पर भारत और मोदी विरोधी कवरेज करता रहता है. विदेशी मीडिया की कवरेज को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए सवाल उठाए थे. विदेश मंत्री ने कहा था कि वेस्टर्न मीडिया खुद को भारत के राजनीतिक खिलाड़ी मानते हैं इसलिए वो भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं.