menu-icon
India Daily

ओसामा को मारने वाला पूर्व अमेरिकी कमांडर गिरफ्तार, 2 लाख के जुर्माने पर उसी दिन मिली बेल

पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने वाले पूर्व यूएस कमांडर रॉबर्ट जे ओ नील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
ओसामा को मारने वाला पूर्व अमेरिकी कमांडर गिरफ्तार,  2 लाख के जुर्माने पर उसी दिन मिली बेल


नई दिल्लीः पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने वाले पूर्व यूएस कमांडर रॉबर्ट जे ओ नील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया. पूर्व कमांडर के ऊपर शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. अरेस्ट होने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई.


अभद्रता करने का आरोप 
रिपोर्ट के अनुसार, 47 साल के रॉबर्ट जे. ओ नील पर बुधवार को फ्रिस्को में मामला दर्ज हुआ था. उनके अरेस्ट होने के कुछ घंटों बाद ही 2 लाख 88 हजार रुपये के बांड पर उन्हें रिहा कर दिया गया.रिपोर्ट के अनुसार, नील पर शराब पीने के बाद हंगामा करने का आरोप लगाया गया था. यह हंगामा उस दौरान हुआ जब नील एक पॉडकॉस्ट को रिकॉर्ड कर रहे थे.

पहले भी रहे विवादों में 
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कमांडर पर पहले भी विवादों में शामिल होने के आरोप लगे हैं. 2020 में कोरोना काल में नील ने मास्क पहनने से इंकार कर दिया था. इससे पहले नील ने एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने मई 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर में लादेन को मार गिराया था.

मिशन में शामिल होने का दावा
नील खुद को इस मिशन में शामिल होने का दावा करते हैं. इन्होंने कई बार कहा है कि ओसामा को मारने के लिए इन्होंने ऑपरेशन चलाया था. आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार ने नील के दावों को कभी स्वीकार नहीं किया. गौरतलब है सरकार ने उसके दावों को कभी खारिज भी नहीं किया.

 

यह भी पढ़ेंः जेनेटिक टेस्टिंग में बड़ा खुलासा, वैगनर चीफ की मौत की पुष्टि हुई