menu-icon
India Daily

अमेरिका के बाद अब दक्षिण कोरिया के जंगलों में आग का कहर, 20 से ज्यादा जंगल जले, 2 फायर ब्रिगेड कर्मियों की मौत

शनिवार दोपहर तक 275 हेक्टेयर (680 एकड़) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों के अनुसार, 200 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सूर्यास्त से पहले आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है.  

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
forest fire in south korea

दक्षिण कोरिया में शनिवार को 20 से अधिक जंगल आग की चपेट में आ गए. इस आपदा में दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं. देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में फैली एक घातक आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें बढ़ गई हैं.  

दक्षिण ग्योंगसांग में भीषण आग, 200 लोग प्रभावित

दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को शुरू हुई आग ने शनिवार दोपहर तक 275 हेक्टेयर (680 एकड़) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग को काबू करने की कोशिश में जुटे दो दमकलकर्मियों की जान चली गई. अधिकारियों के अनुसार, 200 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सूर्यास्त से पहले आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है.  

तेज हवाओं ने भड़काई आग

आग की भयावहता को देखते हुए दक्षिण कोरियाई सरकार ने शनिवार शाम को प्रभावित क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया. तेज हवाओं ने आग को और भड़काने का काम किया, जिससे दमकलकर्मियों के लिए चुनौतियां बढ़ गईं. सरकार ने बचाव और राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं.  

दिन-रात आग बुझाने में लगे दमकलकर्मी

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए सैकड़ों दमकलकर्मी और आपातकालीन कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल जंगलों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आसपास के समुदायों के लिए भी खतरा पैदा कर दिया. प्रभावित लोगों की मदद के लिए अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं, और स्थिति पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं.