Jaishankar Nepal Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को अपनी पहली विदेश यात्रा पर नेपाल पहुंचे हैं. दो दिनों की इस यात्रा के दौरान भारत और नेपाल के बीच कई मसलों पर सहमति और सहयोग बनने की संभावना है. जयशंकर को नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद ने आमंत्रित किया था.
नमस्ते काठमाडौं
सन् २०२४ को मेरो पहिलो भ्रमणको रुपमा नेपाल आउन पाउँदा अत्यन्तै हर्षित छु ।
आगामी दुई दिनसम्म चल्ने विविध कार्यक्रमका लागि उत्साहित छु । https://t.co/yUjLodDcrB
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 4, 2024
विदेश मंत्री जयशंकर इस दौरान नेपाली समकक्ष एन पी सौद के साथ विभिन्न मसलों पर वार्ता करेंगे. इस बीच वे भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता भी करेंगे. आपको बता दें कि भारत और नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में की गई थी. यह आयोग दोनों देशों को द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने व आवश्यक पहलुओं की समीक्षा के लिए मंच प्रदान करते हैं.
नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अमृत बहादुर राय के मुताबिक, संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान भारत और नेपाल के संबंधों की समीक्षा की जाएगी.
विदेश मंत्रालय कहा कि नेपाल भारत की पड़ोसी पहले की नीति के तहत प्रमुख भागीदारी वाला देश है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से शिष्टाचार भेंट भी करेंगे. आपको बता दें कि भारत अपने पड़ोसी के साथ 1850 किमी से अधिक लंबी सीमा साझा करता है.