नई दिल्लीः चीन ने हाल ही में जारी किए मैप में भारत के इलाकों को अपना हिस्सा बताया है. चीन की इस नापाक साजिश पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने चीन को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए निशाना साधा है. जयशंकर ने कहा कि इस तरह के बेतुके दावों से दूसरों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता. चीन की इस तरह के कार्य करने की हमेशा आदत रही है.
हमारी सरकार इस मसले पर स्पष्ट
एनडीटीवी को दिए गए अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ऐसा करना उसकी आदतों में शुमार है. उसकी इस हरकत से कोई बदलावन नहीं होने वाला है. हमारी सरकार अच्छी तरह जानती है कि अपने क्षेत्र को लेकर हमें क्या करना है. हल्के और बेतुके दावों से कोई क्षेत्र आपका नहीं हो जाता है.
भारत का अभिन्न हिस्सा
भारत ने चीन की ओर से जारी किए गए मैप को सिरे से खारिज कर दिया है. चीन ने अपने इस मैप में 1962 युद्ध के दौरान के अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत बताया है, वहीं अक्साई चिन के ऊपर भी अपना दावा किया है.चीन के इस कदम पर भारत ने प्रक्रिया देते हुए कहा कि अरुणाचल भारत का हमेशा से अभिन्न हिस्सा रहा है. भविष्य में भी वह भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा. चीन ने यह नक्शा जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले जारी किया है.
ग्लोबल टाइम्स ने शेयर किया
चीन की ओर से जारी किए गए नए मैप में ड्र्रैगन ने अन्य देशों के इलाकों भी चीन का हिस्सा बताया है. इसमें दक्षिण चीन सागर, ताइवान, फिलीपींस, मलेशिया के कुछ हिस्सों पर अपना दावा जताया है. चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने सोशल मीडिया पर चीन का नया मानचित्र जारी किया था.
यह भी पढ़ेंः चीन में जापानी मिशन्स पर फेंके गए पत्थर, पीएम किशिदा ने जताई नाराजगी