menu-icon
India Daily

महिला ने पालतू कुत्ते को फ्लाइट में टॉयलेट में डुबो कर मार डाला, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

ऑरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार, यह घटना पिछले साल 16 दिसंबर को हुई थी, जब हवाई अड्डे के कर्मचारियों को महिलाओं के शौचालय में एक मृत कुत्ता मिला था. फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
आरोपी महिला को ऑरलांडो पुलिस ने किया अरेस्ट
Courtesy: Social Media

अमेरिका के फ्लोरिडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक महिला को ओरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने कुत्ते को शौचालय में डुबोकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, यह घटना पिछले साल 16 दिसंबर को हुई थी, जब हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने एक महिला शौचालय में मृत कुत्ते को पाया था.

ओरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार, एलिसन अगाथा लॉरेंस नामक महिला अपने कुत्ते के साथ अपनी फ्लाइट पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन एयरलाइन कर्मचारियों ने उसे बताया कि उसके पास कुत्ते के लिए जरूरी कागजात नहीं थे.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस पर महिला का एयरलाइन स्टाफ से विवाद हुआ और सुरक्षा कैमरे की फुटेज में दिखाया गया कि लॉरेंस ने एयरलाइन कर्मचारियों से बातचीत की, जिसके बाद उसे बताया गया कि उसका कुत्ता यात्रा नहीं कर सकता. ऐसे में एयरलाइंस अधिकारियों का मानना है कि इस तनावपूर्ण स्थिति में महिला ने अपने पालतू कुत्ते के खिलाफ हिंसक कदम उठाया.

कर्मचारी की खोज के दौरान मिली कुत्ते की लाश

एक एयरपोर्ट कर्मचारी, जो किसी अन्य काम में बिजी था, उसने देखा कि शौचालय का एक स्टाल सामान्य से ज्यादा समय तक इस्तेमाल में था. इस दौरान जब वह लौटा, तो शौचालय की कचरे की बाल्टी सामान्य से भारी लगी. जांच करने पर, कर्मचारी ने मृत कुत्ते को उसके कॉलर, लीश और डॉग टैग के साथ पाया. बाद में किए गए एक पोस्टमॉर्टम ने पुष्टि की कि कुत्ता पानी में डुबोने के कारण मर गया था.

महिला की गिरफ्तारी और कानूनी कार्यवाही

इस घटना के बाद, लॉरेंस ने हवाई अड्डे की सुरक्षा से गुजरते हुए अपनी फ्लाइट पर कोलंबिया के लिए यात्रा की. पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे लेक काउंटी में गिरफ्तार किया. हालांकि, वह इस समय 5,000 डॉलर के बॉन्ड पर हिरासत में है और जल्द ही उसे ऑरेन्ज काउंटी में प्रत्यर्पित किया जाएगा.

जानिए एविएशन अथॉरिटी ने क्या कहा?

ग्रेटर ओरलैंडो एविएशन अथॉरिटी (GOAA) ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरी सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही यात्रा करने से पहले पालतू जानवरों के मालिकों से जरूरी दिशानिर्देशों की समीक्षा करने की अपील की है.