menu-icon
India Daily

पाकिस्तान ने 5 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, अफगानिस्तान से कर रहे घुसने की कोशिश

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इन आरोपों का विरोध करती है और किसी भी आतंकवादी गतिविधि के लिए जिम्मेदारी से इनकार करती है. काबुल और इस्लामाबाद के बीच इस मुद्दे को लेकर तनाव लगातार बना हुआ है, खासकर जब से सीमा पर झड़पों की घटनाएँ बढ़ी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Five terrorists trying to enter Pakistan from Afghanistan killed

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अफगानिस्तान से घुसने का प्रयास कर रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकवादी पाकिस्तान के अशांत झोब जिले में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे आतंकवादी समूहों की गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है.

पाकिस्तान का बलूचिस्तान क्षेत्र में बढ़ता सुरक्षा खतरा

पाकिस्तानी सेना के मीडिया शाखा, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, रविवार तड़के हुए इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को ढेर कर दिया. यह घुसपैठ अफगानिस्तान से पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में की जा रही थी. यह घटना उस समय हुई, जब इन आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में घुसने के लिए सीमा पार करने की कोशिश की.

टीटीपी और अफगान तालिबान सरकार के बीच जटिल संबंध

पाकिस्तान सरकार ने बार-बार अफगानिस्तान से अपील की है कि वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, क्योंकि पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए इस संगठन को जिम्मेदार ठहराया जाता है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि टीटीपी के आतंकी अफगानिस्तान में स्थित अपने ठिकानों से पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियाँ चलाते हैं.

बलूचिस्तान में अलगाववादी समूहों की चुनौतियाँ

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बलूचिस्तान प्रांत में सिर्फ टीटीपी के आतंकवादियों से ही नहीं, बल्कि अन्य प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इन समूहों ने प्रांत में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है, जिससे सुरक्षा स्थिति और भी जटिल हो गई है.

शनिवार की रात को तुर्बत क्षेत्र में सशस्त्र आतंकवादियों ने एक लेवी चेकपोस्ट पर हमला कर दिया और वहां तैनात कर्मियों से हथियार, गोला-बारूद, और संचार उपकरण छीन लिए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन यह घटना बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को दर्शाती है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ता तनाव

इन घटनाओं के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों के बढ़ते मामलों और बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलनों के सक्रिय होने के कारण पाकिस्तान को अफगानिस्तान से अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार चुनौती मिल रही है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)