Walking Fish: समुद्र की गहराइयों में मिली इंसानों की तरह चलने वाली मछली? वैज्ञानिक भी हैरान
Walking Fish: समुद्र अपने अंदर कई राज छिपाए हुए हैं. वैज्ञानिक सिर्फ, पृथ्वी और ब्रह्मांड में ही नहीं बल्कि समुद्र के नीचे भी खोज कर रहे हैं. आए दिन हो समुद्र को लेकर तरह-तरह की खबरे सुनने को मिल जाती है. अब खबर है कि समुद्र के नीचे वैज्ञानिकों ने चलने वाली मछली की खोज की है.
Walking Fish: समुद्र के अंदर अनेक प्रकार के जीव रहते हैं. वैज्ञानिक समय-समय पर इन जीवों की खोज करते रहते हैं. आपने टीवी चैनलों या फिर समाचार पत्रों में नए प्रजातियों की खोज की खबरें जरूर देखी, सुनी या पढ़ी होगी. पृथ्वी पर आए दिन नई-नई प्रजातियां खोजी जाती हैं. हाल में वैज्ञानिकों ने समुद्र के अंदर एक चलने वाली मछली की खोज की है. एक एक अलग प्रजाति की मछली है. वैज्ञानिक जेवियर सेलेन्स (Javier Sellanes) के नेतृवत्त में चिली के समुद्र तट की गहराइयों में अभियान चलाया गया. समुद्र तल के नीचे इस अभियान में कई प्रजातियों की खोज की गई. कई नए-नए जीव मिले.
इन उल्लेखनीय खोजों में सबसे बड़ी खोज जिसने सभी का ध्यान आकर्षित की वह है चलने वाली मछली. मछली की आंखें बड़ी और उसकी स्किन खुरदरी सी लग रही थी. मछली की स्किन में नुकीले सुइयों से सजी हुई दिखती है. यह जीव समुद्री टोडा की तरह लग रहा था. यह एक प्रकार की एंग्लरमछली की तरह है.
समुद्र तल के 5000 फीट नीचे गई टीम ने यह पाया कि मछली स्वतंत्र रूप से चलती. इसमे चमगादड़ और पक्षियों में पंखों जैसे लक्षण देखें गए. लेकिन इस मछली को जो चीज अलग बनाती है वो चलना. क्योंकि और कोई मछली इस तरह नहीं चलती जैसे यह मछली चलती है.
मछली की 30,000 से अधिक प्रजातियों में से यह एक ऐसी मछली जिसके पास चलने की क्षमता है. यह मछली अपने शिकार को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए चमकदार चमक छोड़ती है.
इस तरह की कई खोज समुद्र के नीचे की जा चुकी हैं. वैज्ञानिकों ने पानी के नीचे पहाड़ों की भी खोज की थी. इन पहाड़ों को सीमाउंट कहा जाता है. इन पर्वतों पर कई प्रकार के समुद्री जीव रहते हैं. पानी के नीचे इन पहाड़ों में ही वैज्ञानिकों को कई -नई प्रजातियां मिली हैं.