अमेरिका के इतिहास में पहली बार! ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

अमेरिका के इतिहास में एक आश्चर्यजनक घटना होने वाली है, जिस दौरान डोनाल्ड ट्रंप बतौर अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेंगे. उसी समय पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

x

Donald Trump Swearing: अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. देश के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा, जब किसी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान देश का झंडा आधा झुका रहेगा. दरअसल, यह निर्णय पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसके बाद अमेरिका में राजनीति तेज हो गई है. 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का हाल ही में निधन हो गया था, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए देश में एक महीने का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस शोक अवधि के दौरान अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाने की परंपरा रही है. दुर्भाग्यवश, ट्रंप का शपथ ग्रहण इसी शोक अवधि में आ गया है, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

अमेरिकी झंडा झुकने के पीछे की वजह

बाइडेन के इस निर्णय के बाद ट्रंप ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा जब उनके शपथ ग्रहण के दौरान अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा. उन्होंने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस स्थिति से खुश हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह दर्शाता है कि वे अपने देश से ज्यादा अपनी पार्टी के बारे में सोचते हैं. ट्रंप ने आगे कहा कि यह अमेरिकी ध्वज के सम्मान के खिलाफ है और कोई भी अमेरिकी इसे पसंद नहीं कर सकता. 

जिमी कार्टर से जुड़े कार्यक्रम में खुद शामिल होंगे ट्रंप

व्हाइट हाउस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप की शिकायतों पर विचार करने की कोई योजना नहीं है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता केरिन जियान-पियरे ने यह स्पष्ट किया कि यह राष्ट्रीय शोक एक संवेदनशील समय है और इसकी योजना पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की याद में बनाई गई थी. ट्रंप 9 जनवरी को जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, लेकिन इसके बावजूद वे अपने शपथ ग्रहण पर झंडे के आधे झुके रहने को लेकर नाराज हैं.

यह घटना अमेरिका के इतिहास में अनोखी है, क्योंकि ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय देशभर में आधे झुके झंडे की परंपरा पहली बार देखने को मिलेगी.