menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड ने सबसे पहले मनाया नए साल का जश्न, ऑकलैंड के स्काई टॉवर से हुई आसमान भर देने वाली आतिशबाजी

न्यूजीलैंड की घड़ियों में रात के 12 बजे साल 2025 का जश्न शुरू हो गया. बता दें न्यूजीलैंड, भारत से साढ़े 7 घंटे पहले और अमेरिका, भारत से साढ़े 9 घंटे बाद नया साल मनाता है. इस तरह पूरी दुनिया में न्यू ईयर की जर्नी 19 घंटों तक जारी रहती है,

auth-image
Edited By: Garima Singh
new zealand
Courtesy: x

Happy new year 2025 in new zealand: दुनिया नए साल में प्रवेश कर गई है. न्यूजीलैंड की घड़ियों में रात के 12 बजते ही साल 2025 का जश्न शुरू हो गया. बता दें न्यूजीलैंड, भारत से साढ़े 7 घंटे पहले और अमेरिका, भारत से साढ़े 9 घंटे बाद नया साल मनाता है. इस तरह पूरी दुनिया में न्यू ईयर की जर्नी 19 घंटों तक जारी रहती है,

इस सब के बीच न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड ने साल 2025 का स्वागत ऑकलैंड के फेमस स्काई टॉवर पर शानदार आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया. 2025 के स्वागत में यहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। और आसमान जीवंत रंगों से जगमगा उठा.

न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न शुरू 

नए साल के मौके पर ऑकलैंड के स्काई टॉवर पर जोरदार आतिशबाजी की गई. वहीं वेलिंगटन में तट पर लाइव संगीत और लाइट शो की पेशकश हुई. जैसे ही 31 दिसंबर 2024 को मध्य रात्रि हुई, न्यूजीलैंडवासियों ने शानदार जश्न के साथ नए साल का स्वागत किया और इस तरह 2025 में प्रवेश करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया.

क्राइस्ट चर्च और क्वीन्स टाउन में भी रंगारंग कार्यक्रम

क्राइस्ट चर्च और क्वीन्स टाउन में भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक माओरी सांस्कृतिक प्रदर्शनों को मॉडर्न रूप में दर्शाया गया। इस उत्सव में भाग लेने के लिए दुनिया भर से पर्यटक न्यूजीलैंड पहुंचे थे.

ऑस्ट्रेलिया भी नए साल के स्वागत को तैयार 

बता दें ऑस्ट्रेलिया भी नए साल का स्वागत करने के लिए अगली कतार में है, जो न्यूजीलैंड से दो घंटे बाद नए साल का मनाया जाएगा. पारंपरिक आतिशबाजी के लिए सिडनी हार्बर में दस लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है.