UK News: एक बच्ची जो जन्म से ही बहरी थी. उसे कुछ भी सुनाई नहीं देता था. लेकिन ग्राउंड ब्रेकिंग जीन थेरेपी के ट्रायल में जब उसका इलाज किया गया तो उसे सुनाई देना लगा. बच्ची इस थेरेपी का लाभ प्राप्त करने वाली पहली मनुष्य बन गई है. बच्ची का नाम ओपल सैंडी बताया जा रहा है.
सर्जरी होने के 18 मिनट बाद ही बच्ची को वो उस जीन की कॉपी ट्रांसफर हुई जो जन्म के समय उसमें नहीं थी. इस थेरेपी के बाद 18 महीने की बच्ची को सुनाई देने लगा. वह खुशी-खुशी ड्रम बजा बजाकर खेल रही थी.
बच्ची के माता-पिता ने इलाज के बाद पहली बार उसे देखकर बहुत ही आश्चर्यचकित हैं. उन्हें खुशी है कि उनकी बच्ची सुनने लगी. ओपल की मां जो सैंडी ने कहा कि वह वास्तव में इस पर विश्वास नहीं कर सकी. यह अविश्वसनीय है.
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर की रहने वाली ओपल सैंडी पहली पेशेंट हैं जिन पर ग्लोबल जीन थेरेपी परीक्षण किया गया. परीक्षण में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिले हैं. ओपल न केवल इस उपचार से गुजरने वाली पहली ब्रिटिश पेशेंट हैं, बल्कि दुनिया भर में इसे प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची भी हैं.
ओपल सैंडी का कैंब्रिज यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के एडेनब्रुक हॉस्पिटल में इलाज हुआ. हॉस्पिटल के ईयर सर्जन और ट्रायल के लीड प्रोफेसर मनोहर बैंस ने प्रारंभिक परिणामों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ये रिजल्ट मेरी आशा या उम्मीद से बेहतर हैं और संभावित रूप से इस प्रकार के बहरेपन वाले रोगियों को ठीक कर सकते हैं.