A P Dhillon: मशहूर पंजाबी सिंगर ए पी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग की खबरें सामने आ रही हैं. खबरों के मुताबिक, इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मूलरूप से पंजाब से आने वाले एपी ढिल्लों का एक घर कनाडा के वैंकुओवर में भी है. गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद वहां की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, इस मामले के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, इस केस में भी गोल्डी बराड़ या लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है. यह गैंग पहले भी कई पंजाबी गायकों और कलाकारों को धमकाता रहा है. बताते चलें कि मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में इसी गैंग के गुर्गे पकड़े गए हैं और इसी गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. फिलहाल, यह जांच करने की कोशिश की जा रही है कि यह हमला किस मकसद से किया गया था और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित नाम एपी ढिल्लों का असली नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है. वह गाना गाने के लिए अलावा रैप और प्रोडक्शन का भी काम करते हैं. बता दें कि 'ब्राउन मुंडे' जैसे गानों की वजह से वह खूब चर्चा में आए और दुनिया के कई देशों में लाइव शो भी कर चुके हैं. भारत में भी उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है और युवा पीढ़ी उनकी दीवानी है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के साथ काम करने की वजह से यह हमला गोल्डी बराड़-लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने करवाया है. इससे पहले बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर भी फायरिंग करवाई थी. रोहित गोदारा ने फेसबुक पर लिखा है, 'राम-राम जी सारे भाइयों को 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई है जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और दूसरी जगह वुडब्रिज टोरंटो है. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.'
रोहित गोदारा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'ये नचार बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेकर. तेरे घर पर आए थे, आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुएल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.' अब रोहित गोदारा की यह पोस्ट वायरल है. हालांकि, इंडिया डेली इसकी पुष्टि नहीं करता है.