menu-icon
India Daily

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में फ्यूल से भरी नाव में आग, 143 लोगों की मौत; कई लापता

यह हादसा म्बांदाका के पास रुकी और विशाल कांगो नदी के संगम पर हुआ, जो दुनिया की सबसे गहरी नदी है. इस नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हुआ.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
democratic republic of congo
Courtesy: social media

Democratic Republic Of Congo: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में मंगलवार को एक नाव में भीषण आग लगने से डूबने के कारण कम से कम 143 लोगों की मौत की खबर नहीं है, पर 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और दर्जनों लोग लापता हैं. यह घटना कांगो नदी के पास, म्बांदाका शहर के समीप घटी, जो एक विशाल जलमार्ग है. 

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सैकड़ों यात्री एक लकड़ी की नाव पर सवार थे, जब आग लग गई. जोसेफिन-पैसिफिक लोकुमु, जो कि क्षेत्र की राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल की प्रमुख हैं, ने बताया कि बुधवार को 131 शव बरामद हुए, जबकि शेष 12 शव गुरुवार और शुक्रवार को प्राप्त हुए. इनमें से कई शव जल चुके थे. जोसेफ लोकोंडो, एक स्थानीय नागरिक समाज नेता ने provisional death toll (अस्थायी मृतकों की संख्या) 145 बताई. उन्होंने कहा कि कुछ शव जलने से मरे थे, जबकि अन्य डूबकर मरे. 

आग लगने का कारण

लोकुमु ने बताया कि आग एक ईंधन विस्फोट से लगी थी, जो एक कुकिंग फायर से उत्पन्न हुई. 'एक महिला ने खाना पकाने के लिए अंगार जलाए थे, और पास ही रखे ईंधन ने विस्फोट किया, जिससे कई बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई,' उन्होंने कहा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव से आग की लपटें उठ रही थीं और धुंआ चारों ओर फैल रहा था. छोटे जहाजों पर लोग इस भयावह दृश्य को देख रहे थे. 

कांगो नदी की खतरनाक यात्रा

कांगो, जो अफ्रीका का दूसरा सबसे लंबा नदी है, भारी जहाज हादसों और मौतों के लिए कुख्यात है. यहां के रास्ते चुनौतीपूर्ण होते हैं और ज्यादातर यात्री नावों या झीलों के माध्यम से यात्रा करते हैं. पिछले साल अक्टूबर में भी एक नाव हादसे में 47 लोग मारे गए थे. 2019 में किवू झील पर हुए एक जहाज हादसे में लगभग 100 लोग मारे गए थे. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग बचाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जबकि कई परिवार अब भी अपने लापता रिश्तेदारों के बारे में कोई जानकारी नहीं पा सके हैं. 

सम्बंधित खबर