Air crash at Denver airport: अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक विमान में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब विमान लैंडिंग के बाद गेट पर खड़ा था. आग की लपटें और घना काला धुआं देखकर यात्रियों में डर फैल गया, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर एक विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. यह हादसा उस समय हुआ जब विमान लैंडिंग के बाद गेट पर खड़ा था. अचानक आग की लपटें और घना काला धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया.
Nah man I ain’t flying no more. I was just in Denver last weekend.
— @onoso.bsky.social (@dotNoso) March 14, 2025
🚨 BREAKING: American Airlines Plane Erupts in Flames at Denver Airport—Passengers Evacuate in Chaos
pic.twitter.com/hyWsdvGZ6h
विमान के इंजन में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त विमान में 178 यात्री सवार थे. आग की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी और बचाव दल तुरंत हरकत में आ गए. यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड और विंग के जरिए विमान से बाहर निकाला गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उस वक्त यह काफी भयावह दृश्य था, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.