सलाखों में कैदी के साथ दो बार सेक्स करने वाली महिला पुलिस अधिकारी को हुई जेल, कोर्ट ने कहा- यह लोगों के भरोसे के साथ खिलवाड़
कोर्ट ने आगे कहा, 'वहां एक दूसरा कैदी था जिसके पास अवैध कैमरा और वह गांजा पी रहा था तो की अवैध था. आपने उसे रोकने के बजाय उसे रिकॉर्डिंग करने और गांजा पीने की अनुमति दी.' कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्डिंग लगभग चार मिनट की है जिसमें आपने कैदी के साथ सेक्स किया. आप पूरी तरह से इसमें शामिल थीं.
लंदन में एक जेल में एक कैदी के साथ दो बार सेक्स करने वाली एक जेल अधिकारी को 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. दक्षिण-पश्चिम लंदन के फुलहम की 30 साल की लिंडा डी सूसा अब्रेउ का कैदी के साथ सेक्स करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. एचएमपी वांड्सवर्थ जेल के अंदर से जब यह वीडियो सामने आया तो अधिकारियों ने इस पर जांच शुरू की. फुटेज में एक कैदी को कैमरे में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम वांड्सवर्थ में ऐसे ही रहते हैं भाई.'
कोर्ट ने सुनाई 15 महीने की सजा
कोर्ट ने अब्रेउ को 15 महीने जेल की सजा सुनाते हुए कहा, '25 जून 2024 को जब आप कैदी के साथ एक सेल में गईं, तो आप वर्दी में ड्यूटी पर थीं. आपने अपना जेल-जारी रेडियो उतारकर एक तरफ रख दिया. आपकी चाबियों के सेट के छीने जाने का खतरा था. '
दूसरा कैदी जो इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था उसने एक कैदी और एक पुलिसकर्मी के बीच सेक्स संबंध बनने को प्रोत्साहित करते हुए कहा, 'दोस्तों हमने इतिहास रच दिया.' कोर्ट ने अब्रेउ को सजा सुनाते हुए कहा कि आपका ऑन ड्यूटी इस तरह का दुर्व्यवहार करना जनता के भरोसे का दुरुपयोग है.
अब्रेउ ने खुद को बताया पीड़ित
हालांकि अब्रेउ ने खुद को पीड़ित बताते हुए दावा किया कि लोग केवल एक पक्ष की बात कर रहे हैं, उन्हें एक तरफ की कहानी पता है और मैं भी इस बात को यहीं खत्म करती हूं.