लंदन में एक जेल में एक कैदी के साथ दो बार सेक्स करने वाली एक जेल अधिकारी को 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. दक्षिण-पश्चिम लंदन के फुलहम की 30 साल की लिंडा डी सूसा अब्रेउ का कैदी के साथ सेक्स करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. एचएमपी वांड्सवर्थ जेल के अंदर से जब यह वीडियो सामने आया तो अधिकारियों ने इस पर जांच शुरू की. फुटेज में एक कैदी को कैमरे में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम वांड्सवर्थ में ऐसे ही रहते हैं भाई.'
कोर्ट ने सुनाई 15 महीने की सजा
A British prison guard, Linda De Sousa Abreu, who admitted to having sex with an inmate in his cell has been sentenced to 15 months in jail. pic.twitter.com/V7vAjKjVcC
— TK_Nala (@NalaThokozane) January 9, 2025
कैदी के साथ किया ओरल सेक्स
कोर्ट ने आगे कहा, 'वहां एक दूसरा कैदी था जिसके पास अवैध कैमरा और वह गांजा पी रहा था तो की अवैध था. आपने उसे रोकने के बजाय उसे रिकॉर्डिंग करने और गांजा पीने की अनुमति दी.' कोर्ट ने कहा कि रिकॉर्डिंग लगभग चार मिनट की है जिसमें आपने कैदी के साथ सेक्स किया. आप पूरी तरह से इसमें शामिल थीं.
JUST IN: The female prison guard who was caught on camera getting romped by an inmate, is now claiming to be the victim.
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 13, 2024
Linda De Sousa Abreu, a married woman, went viral after she was filmed having s*x with an inmate in the UK.
The woman is now claiming to be the victim and… pic.twitter.com/MgOxQHYDdk
दूसरा कैदी जो इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था उसने एक कैदी और एक पुलिसकर्मी के बीच सेक्स संबंध बनने को प्रोत्साहित करते हुए कहा, 'दोस्तों हमने इतिहास रच दिया.' कोर्ट ने अब्रेउ को सजा सुनाते हुए कहा कि आपका ऑन ड्यूटी इस तरह का दुर्व्यवहार करना जनता के भरोसे का दुरुपयोग है.
अब्रेउ ने खुद को बताया पीड़ित
हालांकि अब्रेउ ने खुद को पीड़ित बताते हुए दावा किया कि लोग केवल एक पक्ष की बात कर रहे हैं, उन्हें एक तरफ की कहानी पता है और मैं भी इस बात को यहीं खत्म करती हूं.