Philippines News: फिलिपींस में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सेंट्रल फिलिपींस में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई. बचावदल के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि कि ट्रक पर सवार लोगों को नेग्रोस द्वीप पर एक पशु बाजार की ओर ले जाया जा रहा था.
समाचार एजेंसी एएफपी को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. पहाड़ी इलाके में यह हादसा हुआ. ट्रक पर सवार 17 लोगों में से केवल एक शख्स और ड्राइवर की ही जान बच पाई.
बचाव अधिकारी ने कहा, ड्राइवर को सड़क से कम से कम 50 मीटर (164 फीट) नीचे खड्ड के नीचे मलबे में मोटर तेल में भीगा हुआ पाया गया. फिलीपींस में खस्ताहाल यातायात नियमों, वाहनों का ठीक-ठाक से रख-रखाव न होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.