Israel Iran War: लेबनान में हिजबुल्लाह से आमने-सामने की लड़ाई, 8 इजरायली सैनिकों की मौत

Israel Iran War: इजरायली सेना ने कहा कि बुधवार को लेबनान में युद्ध अभियानों में आठ सैनिक मारे गए, यह हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए सीमा पार करने के बाद से पहला नुकसान है. इससे पहले आज एक इजरायली सेना के कप्तान ईटन इत्ज़ाक की कार्रवाई में मौत हो गई. 

Social Media
India Daily Live

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को इजरायल पर 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागने के लिए ईरान को कीमत चुकाने की कसम खाई है. ईरान के हमले के बाद भी इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयरस्ट्राइक की. लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जमीनी लड़ाई जारी है. इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है.

इजरायली सेना ने कहा कि बुधवार को लेबनान में युद्ध अभियानों में आठ सैनिक मारे गए, यह हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए सीमा पार करने के बाद से पहला नुकसान है. इससे पहले आज एक इजरायली सेना के कप्तान ईटन इत्ज़ाक की कार्रवाई में मौत हो गई. आईडीएफ (इज़राइली सेना) ने घोषणा की है कि उसके सात और सैनिक मारे गए हैं. 

'आठ सैनिक मारे गए'

इजरायली सेना ने बताया कि बुधवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के साथ संघर्ष में उसके आठ सैनिक मारे गए. संघर्ष के दौरान सीमा पार कर समूह के ठिकानों को निशाना बनाया गया. सेना ने एक बयान में कहा कि कैप्टन इतन इत्जाक ओस्टर, उम्र 22 वर्ष थी.लेबनान में लड़ाई के दौरान शहीद हो गए.

इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ रहा जंग

हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाके इजरायली सैनिकों से जंग लड़ रहे हैं, जिन्होंने दक्षिणी सीमावर्ती गांव में घुसपैठ की है. हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने एक विस्फोटक डिवाइस की मदद से कई इजराइली सैनिकों को मार गिराया है.

इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूतियों से लड़ाई लड़ रहा है. मंगलवार रात ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं. हमलों के बारे में जानकारी देते हुए सेना ने बुधवार को बताया कि ईरान द्वारा दागी गई कई मिसाइलें इजराइली वायुसेना के ठिकानों पर गिरी, लेकिन इससे कोई हताहत या क्षति नहीं हुई. हालांकि सेना ने यह नहीं बताया कि ये ठिकाने कौन से थे.