पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया. अब इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो को बलूच लिबरेशन आर्मी ने जारी किया है. इस वीडियो में पहाड़ों के बीच से गुजर रही ट्रेन में विस्फोट होता और और काला धुआं दिखाई देता है.
A whole Train has been #Hijacked in #PakistanTrainHijack and their lumber one Spy agency and their #PakistanArmy is embarrassing whole country now 😆
— Manoj (@Nixachar) March 11, 2025
pic.twitter.com/GGnlLp62H2
हाईजैक खत्म?
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी मारे गए हैं.ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने दो दिन में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए हैं. इनमें से 60 को बुधवार को ही मारा गया है.
बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों और अलगाववादी संगठनों द्वारा इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लंबे समय से संघर्षरत है और इस संगठन को कई हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है. हालांकि, इस हमले को लेकर BLA की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वीडियो के जारी होने से यह साफ है कि इस घटना की जड़ें गहरी हैं.