Donald Trump: अमेरिकी बिलेनियर और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की रेस में अपनी अधिकांश संपत्ति गंवाई है. फोर्ब्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में उनकी संपत्तियों में 46 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका के रीयल स्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होने के बाद से तमाम तरह की कानूनी अडचनों का सामना कर रहे हैं. आंकड़ो के मुताबिक, 2016 के बाद उनकी संपत्ति में भारी गिरावट देखी गई है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के पास अब 2.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति शेष बची है. 2016 में उनके पास 4.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति थी. ट्रंप पिछली साल अमेरिका के सभी धनी लोगों की लिस्ट फोर्ब्स 400 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप को इस दौरान लगभग 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कमाई का सबसे बड़ा स्त्रोत रीयल स्टेट कारोबार और दुनियाभर में फैले उनके होटल्स हैं. ट्रंप के पास मैनहट्टन में स्थित ऑफिस बिल्डिंग 1290 एवेन्यू ऑफ अमेरिका है. यह ट्रंप एंपायर की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक है. इसमें ट्रंप का लगभग 500 मिलियन डॉलर का शेयर है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 600 मिलियन डॉलर की तरल संपत्ति भी है. उनके पास मौजूद ट्रंप नेशनल डोरल मियामी गोल्फ रिसॉर्ट की कीमत लगभग 300 मिलियन डॉलर के आस-पास है.
डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में गिरावट में कई कारण जिम्मेदार रहे हैं खासतौर पर कोरोना महामारी. कोरोना महामारी ने उनकी कुछ रियल एस्टेट संपत्तियों पर प्रतिकूल असर डाला है, विशेष रूप से ऑफिस बिल्डिंग्स जो कि कोविड के बाद काम करने के तरीकों में आए बदलाव के कारण बंद हो गईं या उनका इस्तेमाल कम हो गया. कोविड के बाद उनकी संपत्तियों में 170 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई. राष्ट्रपति बनने के बाद उन पर कानूनी मामलों की और जुर्मानों का भी बड़ा बोझ पड़ा है. पिछले महीने ही मैनहट्टन कोर्ट ने उन पर 350 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया था. इससे पहले ट्रंप को लेखक ई.जीन कैरोल को 5 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया गया था.