Chinese spies in Britain: चीनी जासूसों के बढ़ते आतंक ने ब्रिटेन को सकते में डाल दिया है. इंग्लैंड में चीन के इतने जासूस हैं कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती है. ब्रिटेन के एक एक्स आर्मी इंटेलिजेंस ऑफिसर ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को चेताया है. उन्होंने कहा कि इनकी संख्या 100 से 1 हजार तक भी हो सकती है.
नई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि इंग्लैंड में चीन ने इंटेलिजेंस कर्मचारियों को इतनी नियुक्ति की है कि वो अपने सबसे अधिकतम नंबर तक पहुंच गई है.
इंग्लैंड आर्मी के पूर्व आर्मी इंटेलिजेंस ऑफिसर कोल फिलिप इनग्राम ने टेलिग्राफ को बताया कि ब्रिटेन में चीनी खुफिया एजेंटों की संख्या का आकलन करना असंभव है.
चीन के राष्ट्रीय खुफिया कानून के आर्टिकल 7 में कहा गया है कि सभी चीनी संगठनों को चीनी खुफिया प्रयासों में 'समर्थन, सहायता और सहयोग' करना चाहिए, जिसका अर्थ है कि चीनी राज्य द्वारा सूचना एकत्र करने के लिए प्रत्येक नागरिक का खुले तौर पर या उनकी जानकारी के बिना उपयोग किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीनी के एजेंट अनेक क्षेत्र शिक्षा, छात्र, लेक्चरर, बिजनेसमैन और कला के क्षेत्र में फैले हुए हैं.
अक्टूबर में एमआई5 के प्रमुख केन मैक्कलम ने कहा था कि 20,000 ब्रिटिश नागरिकों से लिंक्डइन पर चीनी सरकारी एजेंसियों ने औद्योगिक या तकनीकी रहस्य चुराने की आशा में संपर्क किया था.
सूत्र का मानना है कि ब्रिटेन में चीनी दूतावास के 20 से अधिक अधिकारी जासूस के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन चीनी खुफिया सेवाओं द्वारा भर्ती किए गए एजेंटों की संख्या सैकड़ों हज़ारों में हो सकती है.
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में ऐसे लोग हैं जिन्हें ये नहीं पता कि वो अंजाने में आकर चीनी सरकार को खुफिया जानकारी मुहैया करा रहे हैं. ये ब्रिटेन में काम करने वाले या पढ़ाई करने वाले चीनी नागरिक या ब्रिटिश नागरिक हो सकते हैं.