menu-icon
India Daily

यूक्रेन की मदद के लिए EU ने खोल दिया खजाना, ले लिया यह अहम फैसला 

EU On Russia Ukraine War: यूरोपीय आयोग ने सैन्य उत्पादन में मदद के लिए 500 मिलियन यूरो देने की घोषणा की है जिसका लक्ष्य युद्धग्रस्त यूक्रेन की मदद करना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
EU

EU On Russia Ukraine War: यूरोपीय आयोग ने यूक्रेन की मदद के लिए शुक्रवार को एक बड़ा एलान किया है. आयोग ने यूरोपीय कंपनियों को गोला-बारूद और हथियारों के उत्पादन के लिए 500 मिलियन यूरो की मदद देने की घोषणा की है. यह घोषणा यूरोपीय संघ के देशों के भंडार को भरने और यूक्रेन की मदद करने की योजना के तहत की गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस धनराशि की मदद से गोला-बारूद के उत्पाद में मदद मिलेगी जिसे युद्धग्रस्त यूक्रेन की मदद के लिए भेजा जाएगा. यूरोपीय संघ की ASAP स्कीम के तहत 500 मिलियन का अनुदान दिया गया है जिसमें यूरोपीय देशों की रक्षा उत्पादन करने वाली कंपनियों और यूक्रेन की मदद की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय कंपनियों हेलेनिक डिफेंस, यूरेंको, नम्मो, चेरमिंग नोबेल को साल 2025 तक 2 मिलियन गोलों के उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. 

यूरोपीय रक्षा उद्योग का लक्ष्य 

आयोग ने अपने बयान में कहा कि, गोला-बारूद सहायता उत्पादन अधिनियम ( ASAP) के तहत 500 मिलियन यूरो की सहायता राशि को आज मंजूरी दी गई है. इसकी मदद से यूरोपीय रक्षा उद्योग को साल 2025 तक अपने तय लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. यूरोपीय रक्षा उद्योग ने साल 2025 तक अपनी गोला-बारूद उत्पादन की क्षमताओं को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इस नियम के तहत साल 2025 तक यूरोपीय डिफेंस इंडस्ट्री को साल 2025 तक 2 मिलियन गोले उत्पादित करने की अनुमति मिल जाएगी.