'उनकी मेहनत की इज्जत करनी चाहिए...', किएर स्टार्मर ने ऋषि सुनक की तारीफ करके जीत लिया दिल
PM Keir Starmer: इंग्लैंड की जनता इस बार के आम चुनाव में सत्ता परिवर्तित कर दी है. लेबर पार्टी को रिकॉर्ड जीत मिली है. बहुमत के 326 सीटों के आंकड़े को पार करते हुए 412 सीटें हासिल की. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली स्पीच में किएर स्टार्मर ने देश की जनता का धन्यवाद करते हुए पूर्व पीएम ऋषि सुनक का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा- मैं ऋषि सुनक को सलाम करता हूं.
PM Keir Starmer: किएर स्टार्मर, ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बन गए. ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स को अपना इस्तीफा सौंपी. किंग ने उनका इस्तीफा मंजूर कर किएर स्टार्मर को सरकार बनाने का न्योता दिया. इसके बाद बकिंघम पैलेस ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि किएर स्टार्मर को आधिकारिक रूप से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. इस घोषणा के बाद स्टार्मर ब्रिटिश PM के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे और यहां से उन्होंने देश को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान पूर्व पीएम ऋषि सुनक की तारीफ की और दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि हमें उनकी मेहनत की इज्जत करनी चाहिए.
किएर स्टार्मर ने बतौर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए कहा- " मैंने इस महान देश की सरकार बनाने के लिए किंग चार्ल्स के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. अब बदलने का समय आ गया है. मैं एक-एक ईंट जोड़कर इस महान देश को फिर से खड़ा करूंगा."
किएर स्टार्मर बोले सुनक को सलाम
किएर स्टार्मर ने बतौर प्रधानमंत्री अपनी पहली स्पीच में पूर्व पीएम ऋषि सुनक का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा- "मैं ऋषि सुनक को एशियाई मूल के पहले PM बनने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने अतिरिक्त मेहनत की है, उसे नकारा नहीं जा सकता. मैं उनकी मेहनत को सलाम करता हूं."
इसके अलावा भी किएर स्टार्मर ने और भी कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अब रीबील्ड का समय आ गया है. मैं देश को फिर से खड़ा करूंगा. जब तक जनता मेरी सरकार पर भरोसा नहीं कर लेती तब तक मैं लड़ता रहूंगा.
वोट न देने वालों से क्या बोले किएर स्टार्मर
प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली स्पीच देते हुए किएर स्टार्मर ने कहा - " चाहें मुझे आपने वोट किया हो या न किया हो. मेरी सरकार सभी के लिए काम करेगी. किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगा. जनता और नेताओं के बीच एक बड़ा गैप हो गया था. देश की धड़कन रुक सी गई थी. लेकिन अब इसे फिर से रिसेट करने का समय भी आ गया है. मैं एक-एक ईंट जोड़कर इस महान देश को फिर से महान बनाऊंगा.
लेबर पार्टी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
इंग्लैंड के आम चुनाव में 650 सीटों में से लेबर पार्टी ने 412 तो कंजर्वेटिव पार्टी को 120 तो लेबर पार्टी को 71 सीटें मिलीं. वहीं, सिन फिन पार्टी को 7, एसएनपी को 7 और अन्य को 28 सीटें मिलीं. बहुमत के लिए 326 सीटों की आवश्यकता थी. लेबर पार्टी ने इस आंकड़े को पार करते हुए 412 सीटें हासिल की.