menu-icon
India Daily

मस्क से नहीं हो रही राजनीति, जल्द देंगे DOGE से इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद दी जानकारी

ट्रंप प्रशासन के कुछ सदस्य और राष्ट्रपति के सहयोगी मस्क से नाराज़ हैं और उन्हें "राजनीतिक बोझ" मानते हैं. यह घटनाक्रम तब सामने आया जब विस्कॉन्सिन में मतदाताओं ने एक उदारवादी जज को राज्य सुप्रीम कोर्ट के लिए चुना, भले ही मस्क ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elon Musk will soon resign from the post of Doge Donald Trump informed the cabinet

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल और करीबी सहयोगियों को बताया कि अरबपति उद्यमी एलन मस्क जल्द ही सरकार में अपनी भूमिका से "पीछे हट" जाएंगे. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में योगदान से संतुष्ट हैं, लेकिन दोनों ने तय किया है कि अब मस्क के लिए अपने व्यवसायों पर ध्यान देने और "सहायक भूमिका" निभाने का समय आ गया है.

मस्क को लेकर ट्रंप प्रशासन में असंतोष
ट्रंप प्रशासन के कुछ सदस्य और राष्ट्रपति के सहयोगी मस्क से नाराज़ हैं और उन्हें "राजनीतिक बोझ" मानते हैं. यह घटनाक्रम तब सामने आया जब विस्कॉन्सिन में मतदाताओं ने एक उदारवादी जज को राज्य सुप्रीम कोर्ट के लिए चुना, भले ही मस्क ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए थे. सुसान क्रॉफर्ड ने ट्रंप समर्थित ब्रैड शिमेल को हराया, जिसमें 95% से अधिक वोटों की गिनती हुई. क्रॉफर्ड ने जीत के भाषण में कहा, "विस्कॉन्सिन ने खड़े होकर जोर से कहा कि न्याय की कीमत नहीं होती."

मस्क की भविष्य की भूमिका
पोलिटिको के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मस्क संभवतः एक "अनौपचारिक सलाहकार" के रूप में भूमिका निभाएंगे और व्हाइट हाउस में "कभी-कभी दिखाई देंगे." एक अन्य अधिकारी ने चेतावनी दी, "जो कोई भी सोचता है कि मस्क ट्रंप के दायरे से पूरी तरह गायब हो जाएंगे, वे खुद को धोखा दे रहे हैं." मस्क का यह बदलाव उनकी "विशेष सरकारी कर्मचारी" की अवधि समाप्त होने के साथ मेल खा सकता है.

मस्क के समर्थकों का तर्क
ट्रंप प्रशासन में मस्क के समर्थकों का कहना है कि यह बदलाव का सही समय है, क्योंकि सरकारी एजेंसियों से और कटौती "हड्डी के बहुत करीब" पहुंच सकती है. 24 मार्च को ट्रंप ने कहा, "एलन, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं-मुझे पता है आपने बहुत कुछ सहा है." उन्होंने मस्क को "देशभक्त" और "मेरा दोस्त" कहते हुए कहा, "किसी बिंदु पर एलन अपनी कंपनी में वापस जाना चाहेंगे. मैं उन्हें जितना रख सकता हूं, रखूंगा."