एलन मस्क ने सुझाया US-यूरोप 'फ्री ट्रेड जोन', टैरिफ वॉर के बीच चर्चा में रिएक्शन

Elon Musk On Tariff Policy: एलन मस्क ने सुझाव दिया है कि अमेरिका और यूरोप के बीच एक ऐसा फ्री ट्रेड जोन स्थापित किया जाए, जिसमें 0 टैरिफ हो, ताकि व्यापार को बढ़ावा मिले और दोनों को फायदा हो.

Imran Khan claims
Social Media

Elon Musk On Tariff Policy: दुनिया भर में टैरिफ वॉर के माहौल के बीच, टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने एक क्रांतिकारी प्रस्ताव सामने रखा है. मस्क चाहते हैं कि अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार पूरी तरह से मुक्त हो, जिसमें कोई टैरिफ न हो. उनका कहना है कि इससे दोनों पक्षों को फायदा होगा और वैश्विक व्यापार को नई दिशा मिलेगी.

'0 टैरिफ हो तो व्यापार बूम करेगा' - एलन मस्क

बता दें कि माटेओ साल्विनी के साथ बातचीत में मस्क ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोप के बीच एक ऐसा समझौता हो सके, जिससे दोनों के बीच 0% टैरिफ का व्यापार हो.'' मस्क के अनुसार, इससे एक मजबूत 'फ्री ट्रेड जोन' बन सकता है, जो दोनों क्षेत्रों में काम और निवेश के नए अवसर खोलेगा.

ट्रंप की टैरिफ नीति पर मस्क का पलटवार

जहां डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ थोप दिए हैं, वहीं मस्क ने इस नीति की दिशा बदलने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि यह सुझाव उन्होंने खुद ट्रंप को दिया था ताकि अमेरिका-यूरोप के बीच व्यापारिक संबंधों में कोई रुकावट न आए.

राइट-विंग पार्टियों से भी मेल-जोल में मस्क

बताते चले कि एलन मस्क का यूरोप की राइट-विंग पार्टियों जैसे 'लीग पार्टी' और 'ब्रदर्स ऑफ इटली' से जुड़ाव रहा है. जर्मनी में भी उन्होंने AFD पार्टी का समर्थन किया था. हालांकि, इन रिश्तों को लेकर विवाद भी हुए हैं, पर मस्क का मानना है कि व्यापार को राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए.

India Daily