menu-icon
India Daily

Starship Rocket Lost Connection: फिर टूटा Elon Mus का सबसे बड़ा सपना? Starship ने खोया कनेक्शन

SpaceX Starship Rocket Lost Connection: एलन मस्क की स्पेस एक्स ने 14 मार्च 2024 की शाम 6 बजकर दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप को लॉन्च किया था. अब खबर है कि स्पेस एक्स की टीम से इसका कनेक्शन टूट गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk

SpaceX Starship Rocket Lost Connection: एलन मस्क की स्पेस एक्स ने आज शाम 6 बजकर 32 मिनट पर तीसरी बार दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान ऐसा लग रहा था कि इस बार मस्क को सफलता हाथ लगेगी. लेकिन अब स्टारशिप के सफल होने पर प्रश्न चिन्ह उठने लगे हैं. क्योंकि इस रॉकेट ने हिंद महासागर के ऊपर पहुंचते ही अपने कनेक्शन खो दिया है.

इससे पहले स्पेस एक्स को दो बार रॉकेट लॉन्च करने में असफलता हाथ लगी थी. पिछले दोनों रॉकेट के मुकाबले इस बार का रॉकेट बहुत ही एडवांस था. 14 मार्च को स्पेसएक्स की 22 वें जन्मदिन पर कंपनी ने स्टारशिप को लॉन्च किया था.

उड़ान के 8 मिनट बाद टूटा संपर्क

स्टारशिप ने उड़ाने के 8 मिनट बाद ही स्पेस एक्स की टीम से कनेक्शन खो दिया. कनेक्शन लॉस्ट हो जाने के बाद इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी बंद कर दी गई. रॉकेट का अपर पोर्सन बूस्टर से सक्सेफुली अलग हो गया था. 

स्टारशिप के लॉन्चिंग के बाद फाउंडर एलन मस्क ने एक्स पर टीम को बधाई देते हुए लिखा कि स्टारशिप ऑर्बिटल वेलोसिटी पर पहुंच चुका है! टीम स्पेस एक्स को बधाई!

स्पेस एक्स की टीम ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ये बताया कि इससे पहले वाले 2 रॉकेट जितनी दूर पहुंचकर ब्लास्ट हुए थे स्टारशिप उन दोनों रॉकेट से कहीं आगे आ गया है. यानी इसके सफल होने की संभावना बनी हुई है. इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 

स्टारशिप अभी तक का बनाया गया सबसे बड़ा और मोस्ट पावरफुल रॉकेट है. इसे  टेक्सास के पास मैक्सिकन बॉर्डर से लॉन्च किया गया था.

कनेक्शन खो जाने से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक बार फिर से एलन मस्क का सपना टूट जाएगा. क्योंकि इस पहले उनके दो रॉकेट फेल हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. हालांकि, अभी कुछ भी कहना गलत होगा. क्योंकि अभी तक इसके असफल होने की कोई खबर नहीं आई है.    

 


ad