menu-icon
India Daily

'तुम राष्ट्रपति नहीं हो, तुम्हें यहां से जाना होगा', डोनाल्ड ट्रंप से बोला एलन मस्क का बेटा, देखें मजेदार वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर पहुंचे और एलन मस्क व डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इसी दौरान मस्क के छोटे बेटे ने ट्रंप से कहा, 'तुम राष्ट्रपति नहीं हो, तुम्हें यहां से जाना होगा!' यह सुनकर सभी हैरान रह गए और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने चुटकी ले ली.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Elon Musk Son Viral Video
Courtesy: Twitter

Elon Musk Son Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान एलन मस्क के छोटे बेटे ने ट्रंप से ऐसा कुछ कह दिया कि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर चुटकी ले ली.

व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क अपने विचार साझा कर रहे थे, वहीं उनके बच्चे वहां खेल रहे थे. तभी मस्क के छोटे बेटे ने डोनाल्ड ट्रंप से कह दिया— 'तुम राष्ट्रपति नहीं हो, तुम्हें यहां से जाना होगा!' यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर तंज कसते हुए कहा, 'बच्चे वही बोलते हैं जो वे घर में या आसपास सुनते हैं, तो आखिर मस्क के बेटे ने यह बात कहां सुनी होगी?'

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में एलन मस्क से मुलाकात की. इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मस्क के बीच व्यापार और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग को लेकर चर्चा हुई. मस्क के तीनों बेटे एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर– भी इस बैठक में मौजूद थे. ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क के लिए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मस्क के बेटे और ट्रंप की बातचीत का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे मस्ती-मजाक बताया, तो कुछ ने इसे ट्रंप के खिलाफ तंज समझा. एक यूजर ने लिखा – 'बच्चों की बातों में सच्चाई होती है!' तो वहीं दूसरे ने कहा – 'मस्क के बेटे ने तो वही कहा जो दुनिया सोच रही है!'