Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

जज से डरे एलन मस्क, कर दिया X के कामकाज को बंद करने का ऐलान

Elon Musk: एलन मस्क ने ऐलान किया है कि एक्स के सभी ऑपरेशन ब्राजील में बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने इ,ते पीछे की वजह भी बताई है. मस्क ने एक्स पर लिखा कि हमारे प्रतिनिधि को गिरफ्तार करने का आदेश मिला था. ऐसे में हमने कंपनी के सभी ऑपरेशन तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है.

Social Media
India Daily Live

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क एक जज की धमकी से इतना डर गए कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑफिस को बंद करने का ऐलान कर दिया है. मस्क ने यह जानकारी खुद शनिवार को साझा की है. मस्क ने एक्स पर लिखा कि कंपनी ब्राजील में अपने सारे ऑपरेशन को तत्काल प्रभाव से बंद कर रही है.  कंपनी ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस से खतरा बताया है.  हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि  ब्राजील में अपने भौतिक परिचालन को बंद करने के बावजूद उसकी सेवा ब्राजीलियन यूजर्स के लिए जारी रहेगी. 

एक्स द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मोरेस ने एक गुप्त आदेश जारी किया जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर एक्स ने उनके सेंसरशिप निर्देशों का पालन नहीं किया तो ब्राजील में कंपनी के कानूनी प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  कंपनी का दावा है कि यह आदेश सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किए गए, लोगों को इनके बारे में पता नहीं है.

जज ने गुप्त आदेश दिया 

एक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कल रात, एलेक्जेंडर डी मोरेस ने ब्राजील में हमारे कानूनी प्रतिनिधि को धमकी दी कि अगर हम उनके सेंसरशिप आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो वे हमें गिरफ्तार कर लेंगे. उन्होंने एक गुप्त आदेश में ऐसा किया, जिसे हम उनके कार्यों को उजागर करने के लिए यहाँ साझा कर रहे हैं. 

मजबूर होकर लेना पड़ा फैसला 

कंपनी ने ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय में की गई अपनी अनेक अपीलों पर निराशा व्यक्त की, जिसके बारे में उसने कहा कि उन पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे उसके कर्मचारी कानूनी खतरों के प्रति असुरक्षित हो गए हैं. बयान में कहा गया है कि हमें इस बात का गहरा दुख है कि हमें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

यहां से शुरू हुई लड़ाई 

इस वर्ष की शुरुआत में मोरेस ने एक्स को कुछ खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था क्योंकि वह तथाकथित डिजिटल मिलिशिया की जांच कर रहे थे. इन पर पूर्व दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की सरकार के दौरान फर्जी खबरें और घृणा संदेश फैलाने का आरोप लगाया गया था.  इस साल की शुरुआत में मोरेस ने अरबपति के खिलाफ जांच शुरू की थी जब मस्क ने कहा था कि वह एक्स पर उन खातों को फिर से सक्रिय करेंगे जिन्हें न्यायाधीश ने ब्लॉक करने का आदेश दिया था.