menu-icon
India Daily

Watch Video: शानदार लेकिन डरावना... इंसानों जैसी चाल, Elon Musk ने ऑप्टिमस की दिखाई पहली झलक

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा रोबोट बिल्कुल इंसान जैसा है. यह ऑप्टिमस के पहली बार देखे गए डेमो से कहीं ज्यादा अपडेट है. रोबोट की चाल थोड़ी घबराहट भरी थी.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Tesla optimus, tesla bot, optimus humanoid robot, robots

हाइलाइट्स

  • भविष्य में सभी कार्यों को करने में सक्षम होगा टेस्ला का ये रोबोट
  • पहली बार 2021 में पेश किया था टेस्ला एआई डे इवेंट में ह्यूमनॉइड रोबोट

Elon Musk Shares Video Optimus Humanoid Robot: इसे रोबोट्स की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव कहें या फिर किसी डर की आहट...? टेस्ला के ऑप्टिमस का एक नया वीडियो है. नए अपडेट के साथ ह्यूमनॉइड रोबोट शानदार के साथ-साथ डरावना भी लग रहा है. इस रोबोट की चाल हूबहू इंसानों जैसी है. टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कुछ ही घंटे पहले अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस रोबोट का वीडियो शेयर किया है. 

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा रोबोट बिल्कुल इंसान जैसा है. यह ऑप्टिमस के पहली बार देखे गए डेमो से कहीं ज्यादा अपडेट है. रोबोट की चाल थोड़ी घबराहट भरी थी. हालांकि वीडियो में ऑप्टिमस की चाल बहुत ज्यादा स्वाभाविक है. टीवी टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट का यह दूसरा वीडियो है, जिसे एलन मस्क ने शेयर किया है. पिछले वीडियो में रोबोट को एक नया कौशल दिखाते हुए पेश किया गया था. मस्क की ओर से साझा किए गए वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट को एक मेज पर पास की टोकरी से शर्ट निकालते हुए और उसे बड़े कायदे से तह करते हुए दिखाया गया था. 

यहां देखें Video

भविष्य में सभी कार्यों को करने में सक्षम होगा टेस्ला का ये रोबोट

हालांकि, जैसा कि एलोन मस्क ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि ऑप्टिमस अभी भी उन कुछ कामों को पूरा करने में सक्षम नहीं है, जिन्हें इसे स्वतंत्र रूप से करते हुए दिखाया गया है. मस्क और टेस्ला के इंजीनियरों को काफी उम्मीद है कि भविष्य में ये सभी कार्यों को करने में सक्षम होगा. एलोन मस्क की ओर से शेयर किए जा रहे वीडियो की ये सीरीज वास्तव में काफी अच्छी है. ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट को विकसित करने और सुधारने के पीछे के इंजीनियर इसे ज्यादा से ज्यादा मानव जैसा बनाने के लिए से काम कर रहे हैं.

पहली बार 2021 में पेश किया था टेस्ला एआई डे इवेंट में ह्यूमनॉइड रोबोट

मस्क ने पहली बार साल 2021 में टेस्ला एआई डे इवेंट में ह्यूमनॉइड रोबोट को दिखाया था, जिसे कंपनी ने टेस्ला ऑप्टिमस या टेस्ला बॉट का नाम दिया था. उस वक्त रोबोट अच्छा लग रहा था, लेकिन इसकी चाल घबराहट भरी थी. एक साल बाद 2022 में टेस्ला ने चलने और बुनियादी कार्यों को करने की क्षमता के साथ एक प्रोटोटाइप का अनावरण किया. एक लाइव प्रेजेंटेशन के दौरान टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने कहा था कि यह रोबोट के टेदर के बिना काम करने का पहला प्रदर्शन है. 

काफी सुधारों के साथ दिसंबर 2023 में ऑप्टिमस जेन 2 पेश किया गया था. ह्यूमनॉइड रोबोट अब और भी बहुत कुछ कर सकता है. इसमें चलने की स्पीड में वृद्धि, हाथ के इशारों में सुधार, उंगलियों पर स्पर्श संवेदन क्षमताएं और कई अन्य टेक्नोलॉजी शामिल हैं.