menu-icon
India Daily

एलन मस्क ने OpenAI खरीदने के लिए 97 बिलियन डॉलर का दिया ऑफर, सैम आल्टमैन ने उल्टा लगा दी 'एक्स' की बोली

एलन मस्क ने पहले OpenAI पर मुकदमा करने के बाद अब कंपनी को खरीदने का प्रयास किया है. जिसे ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया. इसके बाद उन्होंने उल्टा मस्क की कंपनी Twitter (X) को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दे डाला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Elon Musk Sam Altman
Courtesy: Social Media

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क  और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन  के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे की कंपनी की खुली बोली लगा रहे हैं. एलन मस्क ने पहले OpenAI पर मुकदमा करने के बाद अब कंपनी को खरीदने का प्रयास किया है.  जिसे ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया. इसके बाद ऑल्टमैन ने उल्टा मस्क की कंपनी Twitter (X) को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दे डाला.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और उनके निवेश समूह ने आधिकारिक तौर पर ओपनएआई के बोर्ड को कंपनी का नियंत्रण लेने और इसे इसके गैर-लाभकारी मूल में वापस लाने का प्रस्ताव दिया है. मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने कहा, यदि सैम ऑल्टमैन और वर्तमान बोर्ड चाहते हैं कि ओपनएआई पूरी तरह से लाभ कमाने वाली कंपनी बन जाए, तो यह महत्वपूर्ण है कि चैरिटी को ऐसी अभूतपूर्व तकनीक पर नियंत्रण खोने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए. 

ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने को तैयार 

जवाब में ऑल्टमैन ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स पर एक पोस्ट में इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कहा, नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप इच्छुक हैं तो हम ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने को तैयार हैं. मस्क ने 2024 में ओपनएआई पर दो बार मुकदमा करने के बाद यह प्रस्ताव रखा. पहली बार, जुलाई 2024 में उन्होंने कंपनी पर अपने संस्थापक सिद्धांतों से अलग तरीके से काम करने का आरोप लगाया, विशेष रूप से अधिक व्यावसायिक, लाभ-संचालित संरचना की ओर इसके बदलाव का. मस्क को लगा कि इस बदलाव ने ओपनएआई के काम को मानवता के व्यापक लाभों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कॉर्पोरेट हितों द्वारा नियंत्रित होने के जोखिम में डाल दिया. 

OpenAI की वैल्यू कितनी?

अगस्त 2024 में मस्क ने फिर से एक नया मुकदमा दायर किया और ओपनएआई पर अधिकतम मुनाफ़ा कमाने के लिए शक्तिशाली AI तकनीक विकसित करने की होड़ में शामिल होने का आरोप लगाया. मस्क ने कंपनी पर धोखाधड़ी में शामिल होने का भी आरोप लगाया. OpenAI इस समय दुनिया की सबसे मूल्यवान निजी कंपनियों में से एक है. जनवरी 2025 में OpenAI की वैल्यू 157 बिलियन डॉलर थी.