प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिन के अमेरिकी दौरे के दौरान गुरुवार को वॉशिंगटन स्थित ब्लेयर हाउस में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. यह बैठक पीएम मोदी और मस्क के बीच एक महत्वपूर्ण संवाद का प्रतीक मानी जा रही है, जो दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा का अवसर प्रदान कर सकती है.
एलन मस्क के साथ विशेष मुलाकात
पीएम मोदी की इस मुलाकात के दौरान मस्क के साथ उनके तीन बच्चों—X, Strider और Azure—भी मौजूद थे. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ भी चर्चाएं की थीं. पीएम मोदी के साथ हुई इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे, जो इस बैठक को और भी महत्वपूर्ण बनाता है.
#WATCH | Tesla CEO Elon Musk arrives at Blair House in Washington, DC, for a bilateral meeting with PM Narendra Modi. pic.twitter.com/gcVGjHU7b6
— ANI (@ANI) February 13, 2025
भारत में स्टारलिंक की लाइसेंसिंग पर चर्चा
बैठक के मुख्य एजेंडे में टेस्ला के उपग्रह इंटरनेट प्रोजेक्ट "स्टारलिंक" के लिए भारत में लाइसेंस की मंजूरी पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक, जो विश्वभर में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखती है, भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए भारतीय सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रही है. यह मुद्दा दोनों नेताओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, खासकर जब भारतीय बाजार में टेस्ला की उपस्थिति और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने की बात हो.
🚨 PM Modi and Tesla CEO Elon Musk are meeting at Blair House, Washington, DC.#ModiInUS #ElonMusk pic.twitter.com/tnh3zPNp9O
— Bharat Tech & Infra (@BharatTechIND) February 13, 2025
भारत-अमेरिका संबंधों में नई संभावनाएं
यह मुलाकात दोनों देशों के बीच तकनीकी और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर हो सकती है. एलन मस्क, जो खुद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी माने जाते हैं, का पीएम मोदी के साथ यह संवाद दोनों देशों के लिए नए आर्थिक और सुरक्षा समझौतों की राह खोल सकता है.
Prime Minister Narendra Modi tweets, "It was also a delight to meet Elon Musk's family and to talk about a wide range of subjects!..." pic.twitter.com/AwnxDCHavk
— ANI (@ANI) February 13, 2025
इस बैठक से यह प्रतीत होता है कि भारत और अमेरिका के बीच तकनीकी सहयोग को लेकर कई नई योजनाएं सामने आ सकती हैं, जो दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करेंगी. पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई यह बैठक दोनों देशों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.